Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने शुरु की सुपरनेट 4जी सर्विस, 17 सर्किलों में हुई शुरुआत

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 01:30 PM (IST)

    वोडाफोन इंडिया ने देश के 17 सर्किल्स में सुपरनेट 4जी सेवा शुरु की है

    रिलायंस जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने शुरु की सुपरनेट 4जी सर्विस, 17 सर्किलों में हुई शुरुआत

    नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने देश के 17 सर्किल्स में सुपरनेट 4जी सेवा की शुरुआत की है। वोडाफोन के मुताबिक, कंपनी मार्च 2017 तक देश के 2400 कस्बों में सुपरनेट 4जी सेवा उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह सेवा रिलायंस जिओ के फ्री डाटा और वॉयस कॉल को कड़ी टक्कर देने के लिए लॉन्च की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन ने क्या कहा?

    कंपनी ने एक बयान में कहा है कि केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पूर्व, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, असम, पूर्वोत्तर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश पश्चिम, ओडिशा व पंजाब में वोडाफोन के ग्राहक अब सुपरनेट 4जी का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने बुधवार को नासिक, जयपुर और सहारनपुर में अपनी 4जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वो 17 दूरसंचार सर्किल्स में दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क को पेश करने का काम पूरा कर लिया है।

    वहीं, इससे पहले भी वोडाफोन ने 4जी यूजर्स के लिए पहले की कीमत पर चार गुना तक ज्यादा डाटा देने का नया प्लान लॉन्च किया था। पहला प्लान 250 रुपये का है। इसमें पहले 1जीबी 4जी डाटा दिया जाता था। लेकिन अब से ग्राहक इसी कीमत में 4जीबी 4जी डाटा का लुत्फ उठा पाएंगे। वहीं, दूसरा प्लान 999 रुपये का है। इसमें पहले 10जीबी 4जी डाटा दिया जाता था। लेकिन अब ग्राहकों को इसी कीमत में 22जीबी 4जी डाटा का दिया जाएगा।