Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वोडाफोन ने अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए लांच किया ‘वोडाफोन फ्लैक्स प्लान’

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 10:27 AM (IST)

    टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लांच किया है। इसका नाम वोडोफान फ्लैक्स है

    नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लांच किया है। इसका नाम वोडोफान फ्लैक्स है। इसके तहत यूजर्स को इंटरनेट, रोमिंग, एसएमएस और वॉयस कॉल के लिए अलग-अलग रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। दरअसल, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को प्वाइंट देगी जिससे वॉयस कॉल, डाटा यूज, एसएमएस, रोमिंग आदि सर्विसेस को इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी ने बताया है कि कुछ कीमत देकर इस पैक में एडिशनल प्वाइंट भी जुड़वाए जा सकते हैं और साथ ही वैलिडिटी भी बढ़ावाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वोडाफोन फ्लैक्स प्लान?

    इस प्लान की कीमत 117 रुपये है जिसमें 325 फ्लैक्स प्वाइंट दिए जाएंगे। इसके तहत अगर यूजर 1एमबी डाटा यूज करता है तो फ्लैक्स प्वाइंट में से 1 प्वाइंट काट लिया जाएगा। ठीक ऐसा ही एसएमएस और रोमिंग में इनकमिंग के साथ भी होगा। अगर यूजर रोमिंग में 1 मिनट की इनकमिंग कॉल को रिसीव करता है तो फ्लैक्स प्वाइंट में से 1 प्वाइंट काट लिया जाएगा। इसके साथ ही अगर यूजर एक मिनट के आउटगोइंग लोकल या एसटीडी कॉल करता है तो 2 फ्लैक्स प्वाइंट काटे जाएंगे। इसके अलावा रोमिंग पर एक मिनट के आउटगोइंग कॉल के लिए भी 2 फ्लैक्स प्वाइंट काटे जाएंगे।

    आपको बता दें कि कंपनी ने 117 रुपये से लेकर 395 रुपये तक के रिचार्ज लांच किए हैं। कंपनी के वाणिज्यिक निदेशक संदीप कटारिया ने बताया है कि वोडाफोन के लगभग 90 फीसदी ग्राहक प्रीपेड सेवा इस्तेमाल करते हैं। उनकी सभी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए ये प्लान बनाया गया है। संदीप कटारिया ने बताया कि ये प्लान 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर एक जैसा ही काम करेगा।

    यह भी पढ़े,

    माने गूगल की यह बात और बन जाए करोड़पति, मिलेगा 2.3 करोड़ रुपये का इनाम

    अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर मिल रही 11000 रुपये की छूट, कैशबैक समेत कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध

    फेस्टिव सीजन की धूम, बाइक से लेकर मोबाईल पर विशेष कैशबैक और बिना इंटरेस्ट 100 फीसदी फाइनेंस ऑफर