वोडाफोन लाया इंटरनेशनल रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग, जानें प्लान डिटेल्स
इस प्लान के तहत सभी इंटरनेशनल और लोकल आउटगोइंग कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट का शुल्क लगेगा
नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आई रोम फ्री प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 45 देशों में इनकमिंग फ्री देने की घोषणा की गई है। यूजर्स को 500 रुपये प्रति दिन का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान के तहत सभी इंटरनेशनल और लोकल आउटगोइंग कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट का शुल्क लगेगा। साथ ही इनकमिंग फ्री कर दी जाएगी।
इसके साथ ही यूजर्स को 1 जीबी इंटरनेट डाटा प्लान भी दिया जाएगा। यह प्लान केवल उन्हीं देशों में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जहां वोडाफोन की सर्विसेस होंगी। कंपनी ने एक बयान में बताया, “जिन देशों में वोडाफोन स्वयं परिचालन करती है, वहां ग्राहकों को 1 एमबी इंटरनेट के लिए एक रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इस प्रकार वह 1,024 रुपये में एक जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे”।
किन किन देशों में मिलेगा 4G सेवाओं का फायदा:
कंपनी ने कहा कि अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, आयरलैण्ड, स्पेन, यूनान, स्विट्जरलैण्ड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्ग-कॉन्ग, थाइलैंड, मलेशिया, तुर्की, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, डेनमार्क, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, रोमानिया, अल्बानिया, हंगरी, लक्जमबर्ग, कनाडा, सउदी अरब, ओमान, कतर, कुवैत, श्रीलंका, न्यूजीलैण्ड, जापान, कोरिया, रूस, ताईवान, मॉरीशस और मोरक्का इत्यादि देशों में उसके ग्राहक 4G नेटवर्क का लाभ ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।