Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त नहीं रहेगा यूपीआई पेमेंट सिस्टम, देना पड़ सकता है अतिरिक्त शुल्क

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 05:00 PM (IST)

    अगर आप अभी तक यूपीआई के जरिए पेमेंट करते थे तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरुरी है। 10 जुलाई से यूजर्स को यूपीआई से भुगतान करने पर शुल्क देना पड़ सकता है

    मुफ्त नहीं रहेगा यूपीआई पेमेंट सिस्टम, देना पड़ सकता है अतिरिक्त शुल्क

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक्स ने यूपीआई सिस्टम की शुरुआत की थी। इस सिस्टम की मदद से यूजर्स एक बैंक से दूसरे बैंक में मोबाइल के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब तक यूपीआई के जरिए सभी भुगतान फ्री किए जा सकते थे। लेकिन 10 जुलाई से यूजर्स को यूपीआई से भुगतान करने पर शुल्क देना पड़ सकता है। एक रेडिट मेल यूजर ने उसके पास आए एचडीएपसी बैंक के मेल को साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बैंक मेल में?

    एचडीएफसी बैंक ने कुछ ग्राहकों को ई-मेल भेजा गया है जिसमें लिखा है, "10 जुलाई से यूपीआई से किए गए भुगतान पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा।" यह मेल एक रेडिट मेल यूजर ने शेयर किया है। एचडीएफसी के मेल से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 से 25,000 रुपये तक के भुगतान के लिए 3 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) का शुल्क लगेगा। 25,001 से 100,000 लाख रुपये तक के भुगतान के लिए 5 रुपये (अतिरिक्त शुल्क) का शुल्क लगेगा।

    मीडिया खबरों की मानें तो इस मामले पर एनपीसीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिलीप अस्बे ने कहा, ''हमने हर बैंक को यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस उपलब्ध कराया है। अभी तक किसी बैंक द्वारा यूपीआई पेमेंट पर शुल्क लगाए जाने की जानकारी नहीं है। लेकिन बैंक चाहें तो दो खाता धारकों के बीच में यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए शुल्क ले सकते हैं। लेकिन दुकानों में इस प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। यह एनपीसीआई की गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा है।"

    यह भी पढ़ें:

    माइक्रोसॉफ्ट ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया Xbox One X, जानिए क्या है इसकी खासियत

    स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स पर मिल रहा है 16000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट

    अब और भी सस्ता हो गया ड्यूल रियर कैमरा और 4GB रैम से लैस यह स्मार्टफोन

    comedy show banner
    comedy show banner