Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिओ के फ्री ऑफर पर TRAI ने अटॉर्नी जनरल से मांगी राय!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 03:06 PM (IST)

    ट्राई ने रिलायंस जिओ के फ्री ऑफर को लेकर भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से राय मांगी है

    जिओ के फ्री ऑफर पर TRAI ने अटॉर्नी जनरल से मांगी राय!

    नई दिल्ली। टेलिकॉम अथॉरिटी रेग्यूलेटर ऑफ इंडिया यानि ट्राई ने भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी से जिओ के फ्री ऑफर को लेकर राय मांगी है। सूत्रों की मानें तो ट्राई ने यह कदम रिलायंस जिओ के वेलकम ऑफर के बाद हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के जरिए फ्री कॉल और डाटा दिए जाने को लेकर उठाया है। आपको बता दें कि जिओ के फ्री ऑफर को बाकि टेलिकॉम कंपनियों ने आक्रामक बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पिछले महीने ट्राई ने जिओ के फ्री प्रमोशनल स्कीम को लेकर कंपनी से जवाब मांगा था। ट्राई ने जिओ यह स्पष्ट करने को कहा था कि कि प्रमोशनल ऑफर के तहत फ्री डाटा के ऑफर को आक्रामक क्यों नहीं माना जाना चाहिए। जिसके बाद जिओ ने ट्राई को जवाब देते हुए कहा था कि उसका नया हैप्पी न्यू ईयर प्लान, पहले के वेलकम ऑफर से काफी अलग है। वेलकम ऑफर में 4जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था। वहीं, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में इसकी सीमा 1जीबी प्रतिदिन कर दी गई है। इसके अलावा इससे पहले ग्राहकों के पास रिचार्ज का कोई विकल्प नहीं था। लेकिन नए प्लान के साथ यूजर 4जी स्पीड के लिए रिचार्ज भी करा सकते हैं।

    वहीं, टेलिकॉम कंपनियां एयरटेल और आईडिया ने भी जिओ के प्रमोशनल ऑफर को लेकर सवाल उठाएं हैं। एयरटेल के बाद आइडिया ने भी टेलीकॉम डिसप्यूट सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल यानि टीडीसैट में जिओ के खिलाफ याचिका दाखिल की है। टीडीसैट के समक्ष दायर याचिका में आइडिया ने रिलायंस जियो के ऑफर को रद करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार टीडीसैट ने इस याचिका पर सुनवाई एक फरवरी को भारती एयरटेल की याचिका के साथ करने का निश्चय किया है।