Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा सस्ता, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से वाई-फाई इंटरनेट दिलाएगा ट्राई

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 03:00 PM (IST)

    टेलिकॉम मार्केिट के 10 पैसे प्रति एमबी की दर के मुकाबले 2 पैसे प्रति एमबी की दर पर ट्राई लोगों को वाई-फाई उपलब्ध कराना चाहता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    जल्द ही इंटरनेट इस्तेमाल करना होगा सस्ता, 2 पैसे प्रति एमबी की दर से वाई-फाई इंटरनेट दिलाएगा ट्राई

    नई दिल्ली। छोटे उद्यमियों, समुदायों, कंटेट और सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई की योजना कम दाम में तेज वाई-फाई सेवा मुहैया कराने की है। ट्राई का मानना है कि टेलिकॉम नेटवर्क्स के अलावा भी देश में अन्य तरीकों से वाई-फाई के जरिए इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकता है। टेलिकॉम मार्केिट के 10 पैसे प्रति एमबी की दर के मुकाबले 2 पैसे प्रति एमबी की दर पर ट्राई लोगों को वाई-फाई उपलब्ध कराना चाहता है। रेगुलेटर का मानना है कि इसके जरिए टेलिकॉम कंपनियों पर बढ़ता लोड कम किया जा सकता है, जिसका असर कॉल क्वलिटी और इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी इस प्रस्ताव के पास हो जाने पर लोगों को 20.48 रुपए में 1 जीबी डाटा का लाभ मिल सकेगा। एक सूत्र ने बताया कि ट्राई के वाई-फाई को बंधनमुक्त करने से जुड़ी सिफारिशें दूरसंचार मंत्रालय को जल्द ही भेज दी जाएंगी। इससे लाइसेंस और अन्य कानूनों में बदलाव किया जा सकेगा।

    बताया जा रहा कि इस योजना के पीछे ट्राई का मकसद है कि देश में उन जगहों के लोगों तक भी इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके, जहां टेलिकॉम कंपनियां इंटरनेट नहीं पहुंचा पा रही हैं। वाई-फाई की पहुंच बढ़ाने के लिए ट्राई ने पिछले साल जुलाई में एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया था।

    यह भी पढ़े,

    10999 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा महज 1999 रुपये में, जल्दी करें 

    सस्ते में आईफोन खरीदने का मौका, 25100 रुपये तक का ऑफर दे रही फ्लिपकार्ट

    जियो मेंबरशिप लेनी है लेकिन नहीं है 4जी स्मार्टफोन, तो इन बजट हैंडसेट्स पर डालें एक नजर