Move to Jagran APP

2.45GHz के फास्ट प्रोसेसर वाले इन 5 फोन्स के आगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी जान पड़ते है कम

यहां उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी जा रही है जो 2.45 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर को सपोर्ट करते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 30 Jun 2017 02:16 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jul 2017 01:00 PM (IST)
2.45GHz के फास्ट प्रोसेसर वाले इन 5 फोन्स के आगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी जान पड़ते है कम

नई दिल्ली (जेएनएन)। हम में से कई लोग नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त फोन के रैम, कैमरा, डिजाइन और डिस्प्ले को ध्यान में रख कर खरीदते हैं। लेकिन क्या अपने सोचा है कि स्मार्टफोन का प्रोसेसर फोन के लिए कितना मायने रखता है? फोन का प्रोसेसर जितना पावरफुल होगा फोन उतना ही अच्छा और फास्ट काम करेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स की लिस्ट देने जा रहें हैं जो 2.45 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर को सपोर्ट करते हैं।

loksabha election banner

वनप्लस 5
कीमत: 37,999 रुपये

वनप्लस 5 में 5.5 इंच का फुल HD AMOLED 2.5D कर्वड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 64-बिट 10 एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ काम करता है। वनप्लस 5 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में दो रियर सेंसर दिए गए हैं जिनमें एक f/1.7 अर्पचर के साथ 16 मेगापिक्सल है और दूसरे में f/2.6 अर्पचर के साथ 20 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डैश चार्ज के साथ 3300 mAh की बैटरी मौजूद है।

Oneplus 5

हुवावे मेट 9
कीमत: 45,500 रुपये

हुवावे मेट 9 फोन में 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन हाईसिलिकॉन किरिन 960 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। मेट 9 एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। ये दोनों ही कैमरा f/2.2 अपर्चर स्पीड से लैस है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल से लैस है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सोनी एक्सपीरिया XZ प्रीमियम
कीमत: 59,928 रुपये

इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसी के साथ सोनी ने अपने फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया है| ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू है। 4 जीबी रैम के साथ इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Sony Xperia XZ Premium

कैमरे पर गौर करें तो, इस फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है। फोन में सुपर स्लो मोशन वीडियो प्लेबैक का भी विकल्प है जो कि बाजार में उपलब्ध दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में चार गुना धीमे है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सोनी एक्सज़ेड प्रीमियम में 3230 एमएएच की बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है।

सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस
कीमत: 64,900 रुपये

गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच QHD+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है।सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S8 प्लस का 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के दूसरे स्पेक्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच QHD+ (1440×2960 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 12MP ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है।

Samsung Galaxy S8 Plus

हुआवे P10
कीमत: 45,700 रुपये

P10 में 5.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। P10 स्मार्टफोन हाइसिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट से लैस है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। P10 में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह फोन एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.