बाजार में उपलब्ध हैं बेहतरीन 4K डिस्प्ले टीवी, कीमत 1 लाख से शुरू
हम अपनी खबर इस खबर में हाई-टेक फीचर्स से लैस स्मार्टटीवी की एक लिस्ट को शामिल कर रहे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने टीवी के डिस्प्ले और उसकी पिक्चर क्वालिटी से उब चुके हैं और टीवी पर एक नये अनुभव की उम्मीद कर रहे हैं तो बाजार में इसके लिए अब तमाम टीवी 4K डिस्प्ले के साथ मौजूद हैं। आज हम आपको उन टीवी के बारे में बताएंगे जिनमें बेहतर फीचर्स तो शामिल है ही लेकिन वो काफी हाई तकनीक से लैस भी है। तो जानिए भारत के 4 टॉप टीवी के बारे में...
Sony Bravia OLED KD-55A1
कीमत : 3,64,900 रुपये
सोनी का ब्रैविया OLED KD-55A1 55 इंच अल्ट्रा HD (4K) डिस्प्ले के साथ आता है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। कंपनी का यह टीवी पर डॉल्बी विजन साउंड सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, यह HDR डिस्प्ले, ब्लू-लेस इमेज और वाइड व्यू एंगल जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 4 HDMI पोर्ट, 3 USB पोर्ट्स, 1 RF कनेक्शन इनपुट, 1 कंपोसाइट वीडियो इनपुट और ऑडियो आउटपुट जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। कंपनी आपको इस टीवी पर 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी देती है।
Vu Ultra HD (4K) Smart TV
कीमत : 1,09,00 रुपये
यह टीवी 65 इंच 4K LED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। साथ ही, यह 4 स्पीकर्स के साथ आता है जो कि डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी फीचर से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI पोर्ट्स, 3 USB पोर्ट्स के साथ एक हेडफोन जैक की सुविधा भी दी गई है। इस स्मार्ट टीवी में कुछ प्री-इंस्टॉल एप्स दिए गए हैं जैसे कि यूट्यूब, वेब ब्राउजर और फ्लैट स्टाइन UI हैं। कंपनी इस टीवी की खरीद पर यूजर्स को 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वारंटी दे रही है।
LG LED 55UH850T
कीमत : 1,55,990 रुपये
LG कंपनी का यह टीवी हाई रेजोल्यूशन पिक्सल 3840 x 2160 के साथ आता है। इसमें 55 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही, यह टीवी webOS 3.0 पर काम करता है और इसमें कंपनी का अपना लॉन्चर, वॉयस रिकॉगनिशेन और कुछ प्री-इंस्टॉल एप्स दिए गए है। इसका डिस्प्ले कई दूसरे फीचर्स जैसे कि 3D कलर मैपिंग, डॉल्बी विजन के साथ आता है। कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो, इसमें 3 पोर्ट्स दिए गए है जिनमें एक USB 3.0 और बाकी दो USB 2.0 कनेक्शन के साथ आते हैं। साथ ही, इसमें एक हेडफोन जैक, 3 HDMI पोर्ट और 1 इनपुट-आउटपुट कॉम्पोसाइट जैसे फीचर्स दिए गए है।
Panasonic TH-55DX650D
कीमत : 1,29,999 रुपये
पैनासोनिक TH-55DX650D टीवी 55 इंच अल्ट्रा HD (4K) डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने स्पीकर के साथ म्यूजिक कंट्रोल के लिए एक एप भी पेश किया है, जो स्टीरियो सुनने के लिए दो SC-GA10 स्पीकर्स को कनेक्ट करने और ब्लूटूथ या AUX के जरिए म्यूजिक स्ट्रीमिंग में मदद करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, वाई-फाई और स्टैंडर्ड पोर्ट्स को शामिल किया गया है। कंपनी इसके साथ 1 साल की डोमेस्टिक वॉरंटी दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।