इन स्मार्टफोन की बैटरी होती है फटाफट चार्ज, बढ़िया फीचर्स से भी लैस
9,000 से 13,000 रुपये की बजट रेंज में यहां देखें क्विक चार्जिंग से लैस 4 स्मार्टफोन की लिस्ट
नई दिल्ली (साक्षी पंड्या)। आज के समय में स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक स्पेसिफिकेशन्स और नई टेक्नोलॉजी को पेश किया जा रहा है। ड्यूल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी नई टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के लिए सबसे अहम बैटरी कही जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना बढ़िया बैटरी लाइफ के कभी भी फोन के सभी फीचर्स का बखूबी लाभ नहीं उठाया जा सकता। यही कारण है की अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बैटरी सेंट्रिक फोन बनाने की शुरुआत करने लगी है। बड़ी बैटरी के साथ-साथ अगर फोन में क्विक चार्जिंग हो तो यूजर्स का काम और भी आसान हो जाता है। आज हम आपके लिए ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं, जिनका बैटरी बैकअप अच्छा है और इसी के साथ यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं:
इनफोकस एपिक 1:
इनफोकस का यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसकी कीमत 12,999 रुपये थी। चूंकि फोन को लॉन्च हुए थोड़ा समय हो चुका है तो यह फोन ई-कॉमर्स साइट्स पर आपको किसी ऑफर या डिस्काउंट के साथ कम कीमत में भी मिल सकता है। इसके अन्य फीचर की डिटेल्स देने से पहले आपको बैटरी के बारे में बता देते हैं। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
अन्य फीचर्स:
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मेटल बॉडी और फिंगरप्रिंट सेंसर है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी ऑन-सेल डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी720 एमपी2 जीपीयू दिया गया है। इसमंस 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर 1 सेकेंड से भी कम में पहचान कर लेता है।
मोटो जी4 प्ले:
लेनोवो अधिकृत कंपनी मोटोरोला ने पिछले वर्ष मोटो G4 प्ले लॉन्च किया था। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स:
इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है।
एलईईको ली2:
चीन की कंपनी एलईईको ने अपने ली2 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भारत में इसी वर्ष लॉन्च किया है। ली2 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। 3000 mAh बैटरी के साथ इसमें फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।
अन्य फीचर्स:
एलईईको ली2 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर से लैस है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 पर काम करता है।
मोटो जी टर्बो:
मोटोरोला मोटो जी टर्बो एडिशन के बारे में बात करें, तो इसमें 2470 एमएएच की बैटरी उपलब्ध करायी गई है। इसकी कीमत 9,845 रुपये रखी गई थी। यह ड्यूल-सिम फोन है जो एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रेजोल्यूशन डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
अन्य फीचर्स:
स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ 2 जीबी रैम है। मैमोरी की बात करें तो, यह स्मार्टफोन 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।यह हैंडसेट आईपी67 सर्टिफाइड है, यानी यह वाटर रेसिसटेंट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।