Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन्स के आने से पहले ये फोन्स थे आप सभी के लिए खास, देखें कितने है आपको याद

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2016 04:00 PM (IST)

    पहले जब मार्केट में स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे, तब कुछ ऐसे फीचर फोन्स से जो लोगों के लिए सबसे कूल गैजेट्स हुआ करते थे। इन कूल फोन्स का क्रेज आज भी लोगों के दिल में बरकरार है।

    पहले जब मार्केट में स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे, तब कुछ ऐसे फीचर फोन्स से जो लोगों के लिए सबसे कूल गैजेट्स हुआ करते थे। जब भी फोन खरीदने की सोचा करते थे तब इन्हीं फोन्स के लिए दिमाग में आता था। इन कूल फोन्स का क्रेज आज भी लोगों के दिल में बरकरार है क्योंकि यह आज के स्मार्टफोन्स के मुकाबले ज्यादा रफ एंड टफ डिजाइन और फीचर्स से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नोकिया 1100
    नोकिया फोन्स का एक समय बहुत क्रेज था और इनमें उपलब्ध टार्च और फ्लैशलाइट इन्हें खास बनाती थी।

    2.नोकिया 2300
    नोकिया की यह डिवाइस आधी बैंगनी और आधी गुलाबी होने के कारण खासी आकर्षित करती थी।

    3.नोकिया 2100
    यह इकलौता ऐसा फोन था, जिसमें मौजूद बैक पैनल फोटो फ्रेम था।

    4.नोकिया 3310
    यह रफ एंड टफ फोन होने के कारण आज भी नोकिया के बेहतरीन फोन्स में से एक है और लोगों में इसका क्रेज है।

    5.नोकिया 5300
    यह बीते समय का सबसे कूल स्लाइडर फोन था और व्हाइट रंग में आता था।

    6. मोटो रेजर
    यह बेहतरीन फ्लेप स्मार्टफोन्स में से एक था।

    7. सोनी पी900
    इस फोन में बड़ी सी टच स्क्रीन एक स्टाइलस और फोल्ड होने वाला कीबोर्ड था जोकि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था।

    comedy show banner
    comedy show banner