Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन बाजार की 3 बड़ी हलचल, जानें आज क्या कुछ है खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jul 2017 12:27 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको स्मार्टफोन बाजार से जुड़ी 3 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं

    Hero Image
    स्मार्टफोन बाजार की 3 बड़ी हलचल, जानें आज क्या कुछ है खास

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार से जुड़ी आज 3 बड़ी खबरें सामने आएंगी जिसमें कुछ हैंडसेट लॉन्च किए जाएंगे तो कुछ बंद किए जाएंगे। इस पोस्ट में हम आपको स्मार्टफोन बाजार की हर छोटी-बड़ी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं। विंडोज फोन के बंद होने से लेकर मोटोरोला ई4 प्लस के लॉन्च और शाओमी रेडमी नोट 4 की बिक्री से लेकर हॉनर 8 के प्राइस कट तक कई ऐसी खबरें जो यूजर्स के लिए जानना बेहद आवश्यक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज फोन आज से होंगे बंद:

    माइक्रोसॉफ्ट कंपनी विंडोज फोन में 8.1 का सपोर्ट बंद कर रही है जो कि करीब 80 फीसद विंडोज फोन पर काम करता है। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी अब आगे किसी तरह के सिक्योरिटी अपडेट्स उपलब्ध नहीं कराएगी। इससे पहले कंपनी ने जनवरी 2016 में विंडोज 8 और अक्टूबर 2014 में विंडोज 7.एक्स का सपोर्ट बंद कर दिया था।

    शाओमी रेडमी नोट 4 बिक्री के लिए होगा उपलब्ध:

    शाओमी रेडमी नोट 4 की बिक्री आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर शुरु होगी। रेडमी नोट 4 की सेल दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस फोन को गोल्ड, ग्रे, मैटे ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। शाओमी रेडमी नोट 4 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।

    मोटो ई4 प्लस:

    मोटोरोला आज भारत में मोटो ई4 प्लस लॉन्च करने जा रही है। खबरों की मानें तो इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटो ई4 प्लस को 179.99 डॉलर यानि करीब 11,600 रुपये में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

    यह भी पढ़ें:

    जियो को टक्कर देने के लिए आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, मिल रहा 126 जीबी 4जी डाटा

    क्या है VoLTE, कैसे बदलेगी मोबाइल सेवाएं और आपकी जिंदगी

    आ गए रिलायंस जियो के नए प्लान्स: 399 रुपये में मिलेंगे धन धना धन पैक के सभी फायदे