Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony, Huawei और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर हुई 20000 रुपये तक की कटौती

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 04:30 PM (IST)

    हुआवे P9, सैमसंग S7 एज और सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की गई है

    Sony, Huawei और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर हुई 20000 रुपये तक की कटौती

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों सोनी और सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में 15 से 20 हजार रूपये तक की कटौती कर दी है। इन स्मार्टफोन में सैमसंग S7 एज और सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम शामिल हैं। वहीं, हुआवे पी9 पर फ्लिपकार्ट 19,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि हुआवे और सैमसंग के ये फोन 2016 में लॉन्च हुए थे, जबकि सोनी ने का यह मॉडल 2015 में मार्किट में उतारा गया था। ये तीनों ही फोन 4G हैं। इन्हीं कंपनियों के दूसरे मॉडल्स अपग्रेड हो चुके है और कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xperia Z5 Premium
    असली कीमत – 54900 रुपये
    ऑफर कीमत-34000 रुपये

    Related image

    फीचर्स:  सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। सोनी एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64 बिट्स का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 430 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 GB रैम मैमोरी है और 32 GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 200 GB तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। फोन में सोनी एक्समोर आरएस सेंसर के साथ 23 MP रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5 MP फ्रंट कैमरा उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसमें 3430 mAh की बैटरी दी गई है।

    Samsung S7 Edge
    असली कीमत: 49000 रुपये
    ऑफर कीमत: 39,000 रुपये

    फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन 1.6GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 4 GB का रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। कैमरा की अगर बात करें तो इसमें 12 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3600 mAh की बैटरी दी गई है।

    Huawei P9
    असली कीमत: 
    39,999 रुपये

    इस फोन पर फ्लिपकार्ट 19,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसके बाद इस फोन को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

    फीचर्स: हुआवे P9 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इस फोन में 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज दी गई है। P9 में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसके साथ ही इसमें 3000 mAh बैटरी दी गई है।


    यह भी पढ़ें:

    सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो स्मार्टफोन पेटीएम पर 8490 रुपये में हुआ उपलब्ध

    स्मार्टफोन और वीडियो गेम के एडिक्ट हो गए बच्चों का हो रहा इलाज, जानिए

    सैमसंग गैलेक्सी S8 के लिए महज 7 दिनों में हुई 7 लाख से ज्यादा प्री बुकिंग