Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्मार्टफोन नहीं होगा हैक, स्नोडेन की ये डिवाइस करेगी मदद

    स्मार्टफोन हैक होने की परेशानी लगभग सबके साथ आती है। आपने भी इस परेशानी को झेला होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी डिवाइस बनाई जा रही है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2016 10:46 AM (IST)

    स्मार्टफोन हैक होने की परेशानी लगभग सबके साथ आती है। आपने भी इस परेशानी को झेला होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी डिवाइस बनाई जा रही है जो आपको इस समस्या से निजात दिला सकती है। दरअसल, रूस में रह रहे अमरीकी कंप्यूटर प्रोफेशनल और सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन एक डिवाइस पर काम कर रहे हैं जो आपके स्मार्टफोन और उसकी अहम जानकारियों को हैकर्स और जासूसों से बचाएगी। आपको बता दें कि स्नोडन, मैसाच्यूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआईटी मीडिया लैब के एक रिसर्चर के साथ मिलकर इस काम को अंजाम देने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, भारी छूट! लगभग 12000 रुपये की कीमत में मिल रहा सैमसंग का एचडी एलईडी टीवी

    क्या है ये डिवाइस?

    दरअसल, ये एक प्लास्टिक फोन कवर है जिसे आईफोन 6 के ऊपर लगाया जा सकता है। ये केस कई तरह के सेंसर्स से लैस है जो स्मार्टफोन के एंटीने को मॉनिटर करता है। इसके जरिए सेल्युलर, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, जीपीएस और एनफसी रेडियो चिप्स के इनकमिंग या आउटगोइंग सिगनल्स का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस कवर को अगर किसी भी संदिग्ध स्थिति या गतिविधि का पता चलेगा तो इसमें अलार्म एक्टिवेट हो जाएगा और वो खुद ब खुद बजने लगेगा।

    पढ़े, करना है अर्जेंट कॉल और फोन में नहीं है सिग्नल तो यह है समाधान

    कब होगा लांच?

    इस डिवाइस को अमेरीका में एमआईटी मीडिया लैब के एक इवेंट में शोकेस किया जा चुका है। प्राप्त खबरों की मानें तो इस डिवाइस का प्रोटोटाइप मॉडल अगले साल लांच किया जा सकता है। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन और कोड ओपन सोर्स्ड होगा जिसके चलते इसे अगर कोई और डेवलपर बनाना चाहे तो बना सकता है।