Move to Jagran APP

पिछले हफ्ते लॉन्च हुए सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स से 6600 एमएएच बैटरी वाले हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

आज हम आपको उन सभी स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए हैं

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 13 Apr 2017 10:16 AM (IST)Updated: Sat, 15 Apr 2017 07:00 PM (IST)
पिछले हफ्ते लॉन्च हुए सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स से 6600 एमएएच बैटरी वाले हैंडसेट्स पर डालें एक नजर
पिछले हफ्ते लॉन्च हुए सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स से 6600 एमएएच बैटरी वाले हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते भारतीय स्मार्टफोन बाजार में काफी हलचल रही। स्मार्टफोन बाजार में कई नए फोन उतारे गए, जिसमें सस्ते 4G फोन से लेकर कई महंगे ब्रैंड के स्मार्टफोन बाजार में पेश हुए है। इन फोन्स की खासियत इनकी कीमत से लेकर इनके फीचर्स हैं। अभी हाल ही में माइक्रोमैक्स ने अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन पेश किया है। इसके अलावा मोटोरोला, सोनी, शाओमी जैसी कंपनियों ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया है। तो आइये देखते है कुछ स्मार्टफोन जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं।

loksabha election banner

Honor 8 Pro 
कीमत- करीबन 38,000 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 5.7 इंच का क्वाड एचडी एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे एवं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Xiaomi Mi Pad 3
कीमत: 14,500 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: शाओमी Mi पैड 3 में 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। यह टैबलेट 2.1 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी8176 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें 6600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाले लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, f/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Motorola Moto G5
कीमत: 11, 999 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। फोन को पावर देने के लिए मोटो G5 में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो 10W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो G5 में 13 मेगापिक्सल फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। फास्ट फोकस समेत इस फोन के कैमरे में कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Micromax Bharat 2
कीमत: 3,449 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: Micromax Bharat 2 में 4 इंच WVGA डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 512 एमबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Bharat 2 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) फ्रंट कैमरा है। माइक्रोमैक्स भारत 2 में पावर देने के लिए 1300 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy C7 Pro
कीमत: 27,632 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Sansui Horizon 1
कीमत: 3,999 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: सैंसुई Horizon 1 में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर SC9832 प्रोसेसर है। फोन में 1 जीबी रैम मौजूद है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Sony Xperia XZs
कीमत- 49,990 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: एक्सपीरिया XZs में 5.2 इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल) ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है। सिंगल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU और 4 जीबी रैम है। यह डिवाइस 32 जीबी और 64 जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 19 मेगापिक्सल मोशन आई कैमरा है, जो कि सुपर मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग के साथा आता है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy J3 Pro
कीमत- Rs 8,490 रुपये

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन: इसमें 5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह डुअल सिम हैंडसेट है। फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर सेंसर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें,

Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे से होगा सेल के लिए उपलब्ध, 13MP कैमरा से लैस

शाओमी Redmi Pro 2 की कीमत हुई लीक, दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च

एयरटेल ने जियो के धन धना धन ऑफर को बताया, नई बोतल में पुरानी शराब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.