Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन की कम मैमोरी से है परेशान, तो इस डिवाइस का इस्तेमाल

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 04:35 PM (IST)

    इसे आप फ्लिप्कार्ट में 2,750 रुपये से 6,899 रुपये तक में खरीद सकते है

    आईफोन की कम मैमोरी से है परेशान, तो इस डिवाइस का इस्तेमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वेस्टर्न डिजिटल ने सोमवार को सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है। यह फ्लैश ड्राइव आपके आईफोन की स्पेस के समस्या का समाधान करेगा। इस फ्लैश ड्राइव का उपयोग आप आईपैड में भी कर सकते है। जो आपके आईपैड और आईफोन की कम स्टोरेज की समस्या को दूर करेगा। बता दें कि यह ड्राइव 15GB, 32GB, 64GB और 128GB वेरिएंट में पहले से मौजूद थी, लेकिन इसकी ऑनलाइन बिक्री अब शुरू हुई है। इसे आप फ्लिप्कार्ट में 2,750 रुपये से 6,899 रुपये तक में खरीद सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टर्न डिजिटल कॉर्पोरेशन के सेल्स मैनेजिंग डायरेक्टर खालिद वनी ने बताया, "स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स पहले के मुकाबले ज़्यादा कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं और हमें मालूम है कि उन्हें फिजिकल मोबाइल स्टोरेज की जरूरत पड़ती है। नई सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव आईफोन और आईपैड यूजर्स को मेमोरी खत्म हुए बिना ज्यादा चीजें रिकॉर्ड करने की आजादी देती है।"

    कंपनी ने दावा किया है कि सैनडिस्क आईएक्सपैंड मिनी फ्लैश ड्राइव 70Mbps तक की ट्रांसफर स्पीड देती है। इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि इसके लिए किसी तरह के केस को हटाने की जरुरत नही होगी। इसके एक ओर के पोर्ट को आईफोन में और दूसरे पोर्ट को USB में लगाया जा सकता है। इसमें USB 3.0 कनेक्टर है, जिससे आईफोन/आईपैड और पीसी के बीच डाटा ट्रांसफर तेजी से होता है।

    यह भी पढ़ें:

    प्रीमियम स्मार्टफोन की जंग में एप्पल को पीछे छोड़ सैमसंग बनी नंबर वन

    फोन के टूटने या चोरी होने पर भी नही करनी होगी चिंता, यह कंपनी देगी लाइफटाइम वारंटी के साथ फोन

    नहीं पड़ेंगी चार्जर और पावर बैंक की जरुरत, वाई फाई से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन