Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के नए स्‍मार्टफोन Galaxy S8 की तस्‍वीरें हुईं लीक, दिखता है कुछ ऐसा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 02:00 PM (IST)

    सैमसंग के नए स्‍मार्टफोन Galaxy S8 को लेकर चर्चांए जोरों पर हैं। फोन लॉन्‍चिंग से पहले इसकी कुछ तस्‍वीरें लीक हो गई हैं

    सैमसंग के नए स्‍मार्टफोन Galaxy S8 की तस्‍वीरें हुईं लीक, दिखता है कुछ ऐसा

    नई दिल्ली। साउथ कोरियर हैंडसेट मेकर कंपनी सैमसंग के नए स्‍मार्टफोन Galaxy S8 को लेकर चर्चांए जोरों पर हैं। फोन लॉन्‍चिंग से पहले इसकी कुछ तस्‍वीरें लीक हो गई हैं। इस फोन के फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी तस्वीरें देखकर यह एक जबरदस्त फोन नजर आ रहा है। यह फोन कब तक लॉन्च होगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ऐसा होगा लुक:

    सैमसंग फोन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। Galaxy S8 जिस पर सबकी निगाहें थी। उस फोन की तस्‍वीर सामने आ गई है। स्‍मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां शेयर कराने वाले एवन ब्‍लॉस ने Galaxy S8 की तस्‍वीर लीक की है। ब्‍लॉस ने ट्वीट कर सैमसंग के नए फोन की जानकारी दी। बताते हैं कि ब्‍लॉस कोई भी सूचना लीक करते हैं, तो वह ज्‍यादातर सही निकलती है। ऐसे में यूजर्स Galaxy S8 के इस नए लुक पर यकीन कर सकते हैं।

    इसमें होगी कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले:

    सैमसंग के इस नए Galaxy S8 फोन की लीक तस्‍वीर को देखकर लगता है कि, इसकी डिस्‍प्‍ले कर्व्‍ड है। वहीं इसमें होम बटन भी नहीं दिख रहा। एज पर पॉवर और वॉल्‍यूम बटन के अलावा एक अतिरिक्‍त बटन लगाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा कि यह नया बटन वैसा ही होगा जैसा गूगल ने अपने पिक्‍सल स्‍मार्टफोन में गूगल असिस्‍टेंट दिया है। Galaxy S8 के स्‍पेसिफिकेशन कैसे होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। न ही कीमत के बारे में किसी को कुछ पता चला। 

    यह भी पढ़े,

    अमेजन पर शाओमी रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल शुरु, 4100 एमएएच बैटरी से है लैस

    Nokia एंड्रायड स्मार्टफोन से पहले भारत आएगा 3310 फीचर फोन

    ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए अनिवार्य होगा आधार

    comedy show banner
    comedy show banner