Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8 हो सकता है 29 मार्च को लॉन्च

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 01:02 PM (IST)

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 MWC 2017 में लॉन्च किया जा सकता है

    6जीबी रैम के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस8 हो सकता है 29 मार्च को लॉन्च

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नए हैंडसेट गैलेक्सी एस8 को लेकर काफी चर्चा में है। खबरों की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 29 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को MWC 2017 के दौरान यूएस और यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल गैलेक्सी एस8 की लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ट्विटर यूजर @Ricciolo1 ने ट्विट कर सैमसंग गैलेक्सी एस8 के MWC 2017 में लॉन्च होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद @Ricciolo1 ने अब इसके यूरोप और यूएस में लॉन्च होने की जानकारी दी है। लॉन्च के अलावा @Ricciolo1 ने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग मार्किट कैंपेन करेंगे।

    सैमसंग गैलेक्सी एस8 के फीचर्स:

    इस फोन में 5.8 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया होगा। इसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, खबरों की मानें तो यह फोन एक और वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।