Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन 28300 रूपये में हो सकता है उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 12:00 PM (IST)

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की रीफर्बिश्ड यूनिट्स 28,300 रुपये में खरीदी जा सकेगा। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत करीब 60,000 रुपये थी

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन 28300 रूपये में हो सकता है उपलब्ध

    नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 हैंडसेट लॉन्च किया था जिसे तकनीकी खराबी होने चलते मार्किट से वापस लेना पड़ा। इस फोन में ब्लास्ट की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिसके चलते कंपनी ने फोन को उत्पादन बंद कर दिया था। इसी बीच सैमसंग ने इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी बहुत जल्द ही अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन के रीफर्बिश्ड यूनिट्स की बिक्री करेगी। साथ ही कंपनी ने यह कहा था कि गैलेक्सी नोट 7 की रिफर्बिश्ड यूनिट्स को कम कीमत में बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की रीफर्बिश्ड यूनिट्स 28,300 रुपये में खरीदी जा सकेगा। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत करीब 60,000 रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हो सकते हैं फीचर्स:

    यह फोन सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक और कोरल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि गैलेक्सी नोट 7 को भी इन्हीं कलर वेरिएंट्स में उतारा गया था। गैलेक्सी नोट 7आर 3200 एमएएच बैटरी से लैस होगा। साथ ही यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.7 क्वाड एचडी सुपर एमोलेड ड्यूल एज डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560 X 1440 होगा। इस फोन के साथ गियर 360 भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन 2.3GHz क्वाड + 1.6GHz क्वाड ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी से लैस होगा। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ, स्मार्ट OIS और f/1.7 अपर्चर से लैस 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया होगा।

    यह भी पढ़ें:

    फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 22000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट

    पावरफुल बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर फोन्स की कीमत है 1500 रुपये से भी कम

    एंड्रायड 7 नॉगट पर आधारित ये बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन्स आते हैं 20000 रुपये से भी कम में