Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी जे7 2017 वेरिएंट की तस्वीर हुई लीक, जानें क्या हो सकता खास

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 05:32 PM (IST)

    मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने इस फोन की तस्वीर साझा की है जिससे इस फोन के कलर वेरिएंट्स का पता चल रहा है

    सैमसंग गैलेक्सी जे7 2017 वेरिएंट की तस्वीर हुई लीक, जानें क्या हो सकता खास

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2017) की तस्वीरें पिछले हफ्ते ऑनलाउइन लीक हुईं थीं। जिसके बाद इस फोन को सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट पर भी लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी जे7 2016 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। मशहूर टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने इस फोन की तस्वीर साझा की है जिससे इस फोन के कलर वेरिएंट्स का पता चल रहा है। यह फोन ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में क्या होगा खास?

    फोन के रियर पैनल में सैमसंग की ब्रांडिग नजर आ रही ह। साथ ही यह फुल मेटल बॉडी से बनाया गया है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। साथ ही इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया होगा। फोन में 4जी सपोर्ट होने का दावा किया जा रहा है।

    गैलेक्सी जे7 (2017) में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन को पावर देने के लिए 3600 एमएच की बैटरी दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 339 यूरो यानि करीब 24,000 रुपये होगी।

    यह भी पढ़ें:

    नोकिया 3310 और शाओमी रेडमी 4 लॉन्च, व्हाट्सएप Pinned चैट, गूगल IO, Zomato हैक समेत इस हफ्ते की बड़ी टेक खबरें

    मात्र 142 रुपये की किश्त पर आईफोन 7 खरीदने का शानदार मौका

    पेटीएम वॉलेट बदलने वाला है पेमेंट बैंक में, जानें क्या होगा आपके पेटीएम अकाउंट का

    comedy show banner