सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 (2016) स्मार्टफोन की कीमतों में की 2000 रुपये की कटौती
नया साल यूजर्स के लिए कई शानदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो कंपनी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है

नई दिल्ली। नया साल यूजर्स के लिए कई शानदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप सैमसंग स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो कंपनी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। दरअसल, सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे5 (2016) की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद इस फोन को 11990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 13990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर व्हाइट, गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट्स में उपलब्ध है।
गैलेक्सी जे5(2016) के फीचर्स:
इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। अगर बात बैटरी की हो तो इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। ये फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर इस फोन से संबंधित कई ऑफर्स दिए गए हैं, जिसका फायदा यूजर्स उठा सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।