Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    4जी स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर किया टॉप, एयरटेल रहा सबसे पीछे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 11:37 AM (IST)

    भारती एयरटेल को पीछे छोड़ रिलायंस जियो ने औसत डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है

    4जी स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने एक बार फिर किया टॉप, एयरटेल रहा सबसे पीछे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश में 4G टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी रिलयांस जियो ने औसत डाउनलोड स्पीड में टॉप किया है। जियो ने जुलाई ने औसत डाउनलोड 4जी स्पीड 18.65 एमबीपीएस दर्ज की है। इस मामले में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 8.91 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर है। यह रिपोर्ट भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जारी की है। ट्राई ने यह आंकड़ा अपने माईस्पीड पोर्टल से निकाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे स्थान पर रहा वोडाफोन:

    इस रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन दूसरे स्थान पर रहा। कंपनी ने औसत डाउनलोड स्पीड 11.07 एमबीपीएस दर्ज की। वहीं, 9.46 एमबीपीएस स्पीड के साथ आइडिया तीसरे स्थान पर रही है। आपको बता दें कि ट्राई के माईस्पीड पोर्टल पर क्राउड सोर्सिंग आदि से मिली जानकारी के आधार पर यूजर्स को औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई जाती है।

    अगर जून के आंकड़ों की बात करें तो उस अवधि में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.80 एमबीपीएस थी। वहीं, मई में यह स्पीड 19.12 एमबीपीएस दर्ज की गई थी। इसके अलावा जून में एयरटेल की स्पीड 8.22 एमबीपीएस और मई में 10.15 एमबीपीएस थी। वहीं, वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड जून में 12.29 एमबीपीएस और मई में 13.38 एमबीपीएस थी। अगर आइडिया की बात करे तो जून में इसकी औसत डाउनलोड स्पीड 11.68 एमबीपीएस और मई में 13.70 एमबीपीएस थी। आंकड़ों के आधार पर जियो पिछले कई महीनों से टॉप पर बरकरार है।

    यह भी पढ़ें:

    ऑफलाइन मार्किट में बढ़ा कॉम्पटीशन, शाओमी के बाद मोटोरोला ने खोला Moto Hub

    एक्सचेंज के बाद सैमसंग का यह स्मार्टफोन मात्र 490 रुपये में हो सकता है आपका, अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध

    फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगी कड़ी टक्कर, सितंबर में शुरु होगी फेस्टिव सेल