Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिलायंस जियो जल्द ही लॉन्च करेगी 1500 रुपये का 4जी फीचर फोन, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 05:00 PM (IST)

    जियो चीन की कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के साथ मिलकर सस्ता फीचर फोन करने की तैयारी में है। इस फोन की कीमत 1,500 रुपये बताई जा रही है

    रिलायंस जियो जल्द ही लॉन्च करेगी 1500 रुपये का 4जी फीचर फोन, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम सेक्टर के बाद अब रिलायंस जियो मोबाइल बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो चीन की कंपनी स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के साथ मिलकर सस्ता फीचर फोन करने की तैयारी में है। इस फोन की कीमत 1,500 रुपये बताई जा रही है। स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के भारत के हेड नीरज शर्मा ने बताया कि हम एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं, जिसके जरिए सस्ते 4जी फोन बनाए जाएंगे। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इन फोन्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने स्प्रेडट्रम के साथ की पार्टनरशिप:

    जियो ने स्प्रेडट्रम के साथ दो साल की पार्टनरशिप की है। इससे पहले कंपनी ने जियो के लिए LYF नाम से 4जी फोन बनाए थे। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि जियो स्प्रेडट्रम के अलावा Techchain, FortuneShip और Uniscope जैसी कंपनियों से भी कॉन्टैक्ट में है। यह सभी चीन की ही कंपनियां हैं।

    इससे पहले इस फोन की एक फोटो लीक हुई थी। तस्वीरों के मुताबिक, इसमें MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की शॉटकर्ट कीज दी हुईं हैं। फोन में टी9 कीपैड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टॉर्चलाइट भी दी हुई है। यह फोन एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जियो चैट, लाइव टीवी और वीडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जियो मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    प्रीमियम स्मार्टफोन की जंग में एप्पल को पीछे छोड़ सैमसंग बनी नंबर वन

    फोन के टूटने या चोरी होने पर भी नही करनी होगी चिंता, यह कंपनी देगी लाइफटाइम वारंटी के साथ फोन

    नहीं पड़ेंगी चार्जर और पावर बैंक की जरुरत, वाई फाई से चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन