Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो 90 रुपये तक के सस्ते प्लान्स की कर सकता है घोषणा: रिपोर्ट

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jul 2017 04:02 PM (IST)

    रिलायंस जियो जल्द ही अपना 4G VoLTE फीचर फोन लेकर आने वाला है। खबर है कf कंपनी यह फोन इसी महीने लेकर आ सकती है|

    रिलायंस जियो 90 रुपये तक के सस्ते प्लान्स की कर सकता है घोषणा: रिपोर्ट

    नई दिल्ली| रिलायंस जियो जल्द ही अपना 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च कर सकता है। ब्रोक्रेज फर्म एचएसबीसी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत कंपनी 500 रुपये के आसपास रख सकती है। अगर कंपनी इस कीमत में 4जी फीचर स्मार्टपोन  लॉन्च करती है तो यह हैंडसेट मार्केट में हलचल पैदा कर देने वाला होगा। आपको बता दें कि 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुयल जनरल मीटिंग (एजीएम) है। ऐसा माना जा रहा है इस वार्षिक बैठक में कंपनी हैंडसेट से जुड़ी घोषणा कर सकती है। साथ ही रिलायंस जियो से जुड़े नए प्लान्स के बारे में भी बता सकता है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    500 रुपये में 4G फोन

    इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक एचएसबीसी के डायरेक्टर और टेलीकॉम विशेषज्ञ राजीव शर्मा की ओर से यह कहा गया है कि रिलायंस जियो के हैंडसेट की कीमत 500 रुपये के  करीब हो सकती है। इससे  कंपनी 2G उपभोक्ताओं को सीधा 4G पर स्विच करने के लिए आकर्षित कर सकती है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी हर फोन पर 10 से 15 डॉलर यानि की लगभग 650 से 975 रुपये की सब्सिडी देगी। 

    Reliance Jio may disrupt the market again with a Rs 500 4G VoLTE phone

    प्लान्स होंगे और सस्ते
    विशेषज्ञ यह उम्मीद कर रहे हैं की जियो अपने सस्ते 4G VoLTE फोन के साथ सस्ता और आकर्षक टैरिफ भी उपलब्ध करवाए, ताकि एक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या में इजाफा हो| जियो के लॉन्च के बाद कंपनी ने शुरू में तो बहुत तेजी से ग्रोथ की, लेकिन मार्किट में बजट 4G फोन की कमी होने के कारण यह वृद्धि धीमी पड़ गई| लेकिन सस्ता 4G VoLTE फोन लाने के बाद कंपनी लाखों 2G फीचर फोन यूजर्स को टारगेट कर पाएगी| अप्रैल 2017 तक जियो के 112.55 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे|

    सिर्फ जियो दे रहा 4G VoLTE नेटवर्क
    जियो एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जो 4G VoLTE नेटवर्क उपलब्ध कराता है| वहीं, कंपनी के प्रतिद्वंदी जैसे- एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया अभी भी VoLTE नेटवर्क के ट्रायल पर ही हैं| किसी भी कंपनी ने इस सेवा को अभी व्यावसायिक रूप से लॉन्च नहीं किया है|

    Reliance Jio may disrupt the market again with a Rs 500 4G VoLTE phone

    जियो बल्क आर्डर के लिए तैयार
    जियो मार्किट में अपने 4G डिवाइसेज के साथ तहलका मचाने के लिए तैयार है| कंपनी 18 से 20 मिलियन ऑर्डर्स के लिए तैयार है | हैंडसेट निर्माता औसतन प्रति महीना 5 मिलियन फीचर फोन और 15 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचते हैं | जिन लोगों को इसकी डिटेल्स के बारे में पता है उनके अनुसार जुलाई अंत या अगस्त की शुरआत में इस फोन की शिपमेंट शुरू की जा सकती है|

    अन्य प्लान्स के लॉन्च की उम्मीद
    धन धना धन ऑफर के आलावा जियो के टैरिफ को लेकर अन्य प्लान्स भी हैं| 150 रुपये प्रति महीने से शुरू होने वाले प्लान से लेकर कंपनी 80 से 90 रुपये तक के सस्ते प्लान लॉन्च कर सकती है| धन धना धन ऑफर के अंतर्गत जियो फ्री वॉयस कालिंग के साथ अनलिमिटेड एसएमएस और जियो एप्स का फ्री एक्सेस दे रही है| इसी के साथ प्राइम यूजर्स को 309 और 509 रुपये के रिचार्ज पर क्रमश: 1 या 2GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है|
     

    comedy show banner