Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जियो का छप्परफाड़ ऑफर, सभी हैंडसेट्स पर 3 महीनों के लिए फ्री इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 01:31 PM (IST)

    रिलायंस जियो 4जी लांच करने से पहले अपने कॉम्पटीटर्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। दरअसल, रिलायंस जियो ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों से एक समझौता करन का फैसला किया है

    रिलायंस जियो 4जी लांच करने से पहले अपने कॉम्पटीटर्स को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। दरअसल, रिलायंस जियो ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों से एक समझौता करने का फैसला किया है जिसके तहत जियो कंपनी हर सर्विस प्रोवाइडर को तीन महीने के लिए फ्री डाटा और वॉयस सर्विस देगी। जाहिर है कि रिलायंस इस डील को बहुत सोच-समझकर कर रही है क्योंकि उसके पास कंज्यूमर का बना-बनाया आधार है। कंपनी ने बताया है कि जियो कंपनी कई प्राइस रेंज के स्मार्टफोन में इस स्कीम को लांच करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, शाओमी कार्निवल शुरु, महज 1 रुपये में 30 स्मार्टफोन दे रही है ये कंपनी

    कंपनी की मानें को इससे यूजर्स का भरोसा कंपनी की तरफ दोगुना हो जाएगा। प्राप्त खबरों की मानें तो जियो कंपनी फिलहाल 4जी सर्विस हैंडसेट्स को टेस्ट कर रही है। कंपनी फिलहाल डुअल सिम मॉडल्स पर ही फोक्स करना चाहती है क्योंकि ग्राहक डुअल सिम स्मार्टफोन यूज करना ज्यादा सही समझते हैं। यही नहीं, कंपनी ने ये भी कहा कि अगर लोगों के पास डुअल सिम स्मार्टफोन होगा तो उनकी दूसरी पसंद रिलायंस जियो बनने में कामयाब हो सकता है। कंपनी के एक कर्मचारी की मानें तो रिलायंस जियो ने ऐसी कंपनियों को प्रस्ताव भेजा है जो सर्विस के मामले में बेहतर हैं।

    आपको बता दें कि ये स्कीम हर तरह की कीमत वाले स्मार्टफोन्स पर लागू होगी। कंपनी ने ये उम्मीद जताई है कि तीन महीनों के ट्रायल के बाद ज्यादातर कंज्यूमर्स पोर्टेबिलिटी का ऑप्शन चुन सकते हैं।