Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCom ने पेश किया बंडल ऑफर, एक साल तक यूजर्स को मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Aug 2017 10:00 AM (IST)

    जियो को टक्कर देने के लिए आरकॉम एक बंडल ऑफर लेकर आया है

    RCom ने पेश किया बंडल ऑफर, एक साल तक यूजर्स को मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आइडिया और बीएसएनएल के बाद रिलायंस कम्यूनिकेशन्स यानि आरकॉम ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आया है। इसके तहत जो ग्राहक वाई-पॉड डोंगल खरीदते हैं तो उन्हें एक बंडल ऑफर दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को 5,199 रुपये देने होंगे। इसकी वैधता 1 साल है। वाई-पॉड डोंगल के साथ आरकॉम के 4जी सिम कार्ड और 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। तो चलिए इस प्लान से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आरकॉम का नया ऑफर?

    इस ऑफर को RCom-Eshop.com पर लिस्ट किया गया है। ऑफर के तहत यूजर्स को प्रीपेड 4जी सिम कार्ड के साथ हर रोज 1 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 356 दिन यानि 1 साल की है। इसका सीधा मतलब कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 365 जीबी डाटा दिया जाएगा। यह एक बंडल ऑफर है जिसके तहत यूजर्स को नया 4जी सिम कार्ड, एक साल का डाटा प्लान और डोंगल दिया जा रहा है। इसकी कीमत 5,199 रुपये है। आपको बता दें कि केवल डोंगल की ही कीमत 3,200 रुपये है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए 500 रुपये का ईएमआई प्लान भी लिस्ट किया है। अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड के साथ ग्राहक इस बंडल ऑफर को 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

    रिलायंस वाई-पॉड डोंगल:

    इसका डिजाइन जियोपाई की तरह है। यह एक कॉम्पैक्स डिवाइस है। इसमें क्वालकॉम एमडीएम9307 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। डोंगल में पावर और डब्ल्यूपीएस जैसे हार्डवेयर बटन दिए गए हैं। इनके जरिए रीसेट किया जा सकता है। इसे पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    जियोफोन की शुरु हुई बीटा टेस्टिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

    एडोबी का यह फ्लैश मीडिया प्लेयर होने जा रहा है बंद, वीडियो क्लिप और गेम में होता था इस्तेमाल

    विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

     

    comedy show banner
    comedy show banner