Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फ्लिपकार्ट पर iPhone 7 और iPhone 7 Plus की प्री-बुकिंग्स शुरु, जल्दी करें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 12:01 PM (IST)

    Apple iPhone 7 और iPhone 7 Plus 7 अक्टूबर को भारत में लांच होगा। इन फोन्स की प्री-बुकिंग्स आज रात 23:59 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी

    नई दिल्ली। Apple iPhone 7 और iPhone 7 Plus 7 अक्टूबर को भारत में लांच होगा। इन फोन्स की प्री-बुकिंग्स ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरु हो गई है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक, जो भी ग्राहक इस फोन की प्री-बुकिंग करना चाहते हैं उन्हें फोन की पूरी कीमत पहले ही चुकानी होगी। इसमें किसी भी तरह का टोकन मनी नहीं देना है। ऐसे में जो भी ग्राहक इस फोन को खरीदना चाहते हैं वो फ्लिपकार्ट पर जाकर इस फोन की प्री-बुकिंग करवा सकते हैं। प्राप्त खबरों की मानें तो iPhone 7 32जीबी वर्जन की कीमत 60000 रुपये है। तो चलिए आपको इन फोन्स की कीमतों के बारे में बता दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • iPhone 7 (32जीबी): 60,000 रुपये
    • iPhone 7 (128जीबी): 70,000 रुपये
    • iPhone 7 (256जीबी): 80,000 रुपये
    • iPhone 7 Plus (32जीबी): 72,000 रुपये
    • iPhone 7 Plus (128जीबी): 82,000 रुपये
    • iPhone 7 Plus (32जीबी): 92,000 रुपये

    iPhone 7 में 4.7 इंच और iPhone 7 Plus 5.5 इंच रेटीना एचडी डिस्पले दी गई है। ये दोनों ही फोन 2.23 गीगाहर्ट्ज A10 फ्यूजन क्वाज-कोर चिप से लैस हैं। iPhone 7 में 12 एमपी रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। इसमें 7 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, iPhone 7 Plus में डुअल रियर कैमरा (12+12 एमपी) दिया गया है जो टेलीफोटो और वाइड-एंगल लेंस से लैस है। एप्पल कंपनी ने बताया है कि iPhone 7 और iPhone 7 Plus में पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार बैटरी लगाई गई है। इसके साथ ही ये भी बताया कि iPhone 6s सीरिज से ज्यादा बैटरी लाइफ iPhone 7 सीरिज की है।

    यह भी पढ़े,

    खतरा! ये फोन है आपके पास तो ट्रैक और शेयर हो रही है आपकी हर जानकारी

    फ्लिपकार्ट अमेजन स्नैपडील की प्री-दिवाली सेल, मिल सकता है 11000 रुपये तक का डिस्काउंट और 20 फीसदी तक कैशबैक

    ब्लैकबेरी लवर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने स्मार्टफोन न बनाने का लिया फैसला