Pornhub दे रहा 25,000 डॉलर का ‘porn-free’ स्कॉलरशिप
पॉपुलर एडल्ट वेबसाइट pornhub ने पूरी दुनिया के छात्रों को स्कूल में मदद के लिए 25,000 डॉलर स्कॉलरशिप लांच किया है, जिससे छात्रों की मदद की जा सके।
पॉपुलर एडल्ट वेबसाइट pornhub ने पूरी दुनिया के छात्रों को स्कूल में मदद के लिए 25,000 डॉलर स्कॉलरशिप लांच किया है, जिससे छात्रों की मदद की जा सके।
वेबसाइट के अनुसार, इस अभियान, ‘Pornhub Cares’ के तहत एप्लीकेंट्स से 1000-1500 शब्दों का एक लेख सबमिट करने को कहा जा रहा है- जिसका विषय है- दूसरों को खुश कैसे रख सकते हैं या फिर इसमें इस विषय पर ही दो से पांच मिनट का कोई वीडियो भी सबमिट किया जा सकता है। चाहे छात्र मेडिसिन, वनस्पति विज्ञान, पैरानॉर्मल साइकोलॉजी या कुछ और पढ़ रहे हों, यह मायने नहीं रखता क्योंकि यह स्कॉलरशिप सभी के लिए है।
Pornhub के वाइस प्रेसिडेंट Corey Price के अनुसार, स्कॉलरशिप के लिए एडल्ट कंटेंट कतई जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह आवश्यकता नहीं है। स्कॉलरशिप पाने के लिए मानदंड यह नहीं है कि सबसे अच्छा पोर्न वीडियो सबमिट किया जाए। यदि कोई पोर्नोग्राफिक एंट्री होगी तो हमें अचरज होगा।‘
छात्रों को रेज्यूमे और आफिशियल ट्रांसक्रिप्ट सबमिट करना आवश्यक है और प्रमाणित संस्थान में नाम (enroll) होना जरूरी है।
वेबसाइट के अनुसार, प्रमाणित संस्थान में फुल टाइम enroll होना जरूरी है ओर एप्लीकेशन देते वक्त उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
स्कॉलरशिप के लिए सबमिशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।