पीएनबी का मोबाइल वॉलेट किटी लॉन्च, बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड के ग्राहक कर पाएंगे भुगतान
पंजाब नेशनल बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ उषा अनंत सुब्रमण्यम ने सोमवार को पीएनबी का मोबाइल वॉलेट लांच किया
नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। पंजाब नेशनल बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ उषा अनंत सुब्रमण्यम ने सोमवार को पीएनबी का मोबाइल वॉलेट लांच किया। बैंक ने वॉलेट का नाम पीएनबी किटी रखा है। इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इससे वित्तीय ट्रांजैक्शन किये जा सकेंगे। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
इस बारे में बैंक ने बताया कि पीएनबी किटी से स्मार्टफोन उपयोग करने वाले उसके ग्राहक बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की निजी जानकारी को शेयर करने की भी जरूरत नहीं होगी। किटी से किटी में पैसे भेजने के लिए सिर्फ पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
वहीं, पीएनबी के अन्य खाताधारकों को पैसे भेजने के लिए उनकी खाता संख्या तथा शाखा का आईएफएससी कोड भी भरना होगा। इससे यूटिलिटी बिलों का भुगतान, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज तथा ई-कॉमर्स के जरिये खरीददारी भी की जा सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।