Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 2 के लिए आया Oxygen OS 2.0.1 OTA अपडेट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 22 Aug 2015 10:24 AM (IST)

    OnePlus अपने OnePlus 2 स्‍मार्टफोन पर Oxygen OS के लिए पहला अपडेट लेकर आया है। 2.0.1 वर्जन OTA को अपडेट करेगा और नये UI पर कुछ बग्‍स को फिक्‍स करेगा।

    नई दिल्ली। OnePlus अपने OnePlus 2 स्मार्टफोन पर Oxygen OS के लिए पहला अपडेट लेकर आया है। रिलीज किया गया नया 2.0.1 वर्जन OTA को अपडेट करेगा और नये UI पर कुछ बग्स को फिक्स करेगा।

    सबसे पहले और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपडेट सिक्योरिटी में सेंध लगाने वाले Stagefright को फिक्स करेगा जो आजकल एंड्रायड यूजर्स के लिए मुसीबत बनी हुई है। इसके अलावा यह नया अपडेट बैटरी के परफार्मेंस को भी बेहतर बनाएगा और गूगल फोटोज इंटीग्रेशन में भी बग्स को फिक्स करेगा। आपको यहां चेंजलॉग की भी छोटी सी लिस्ट मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 2 में एड्रीनो 430 GPU और 4GB के रैम के साथ 1.8GHz 64-bit ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 810 डाला गया है। यह 401ppi के साथ 5.5 इंच के फुल HD (1920x1080p) डिस्प्ले, लेजर ऑटो फोकस के साथ 13MP f/2.0 का रियर व 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। एंड्रायड 5.1 पर Oxygen OS के साथ आने वाले इस फोन में 3000mAh की बैटरी, 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गयी है।