Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Yahoo के एक अरब यूजर्स के अकाउंट से चुराया गया डाटा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 15 Dec 2016 05:00 PM (IST)

    इस वर्ष कई बड़ी कपनियों का डाटा हैक/चोरी होने की खबरें सामने आई हैं| अब यह मामला Yahoo के साथ सामने आया है

    नई दिल्ली| इस वर्ष कई बड़ी कपनियों का डाटा हैक/चोरी होने की खबरें सामने आई हैं| अब यह मामला Yahoo के साथ सामने आया है| खबरों की माने तो, याहू ने ऐसा कहा है कि एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं से जुड़े आंकड़ों को चुरा लिया गया है। यह सब 2013 में हुआ। तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब आकंड़ें चुराये जाने की बात कही गयी है। समस्या में घिरी इंटरनेट कंपनी के लिये यह एक बड़ा झटका है। कंपनी के अनुसार मामले की जांच के दौरान यह चीज सामने आयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहना है कंपनी का?

    याहू ने एक बयान में कहा, ‘उसका मानना है कि अगस्त 2013 में एक अरब ‘यूजर एकाउंट’ से जुड़े आंकड़े चुरा लिये गए हैं।’ कंपनी ने कहा कि यह मामला 22 सितंबर 2016 को घोषित मामले से संभवत: अलग है। उस मामले में 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के आंकड़े चुराये गये थे। इस खुलासे से Yahoo की अपनी प्रमुख संपत्ति वेरिजोन को 4.8 अरब डालर में बेचे जाने के सौदे को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।