Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं बेहतरीन प्रोसेसर वाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कीमत 10000 रुपये से भी कम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 12:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में हर रोज स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। किसी की कीमत हजारों में होती है तो कुछ बजट स्मार्टफोन्स होते हैं

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हर रोज स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। किसी की कीमत हजारों में होती है, तो कुछ बजट स्मार्टफोन्स होते हैं। ऐसे में कम कीमत में सैकड़ों विकल्प होने की वजह से लोग सही फोन नहीं चुन पाते हैं। इसी के चलते हम आपके लिए 10 हजार रुपये से कम कीमत के कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं, जिनमें तेज स्पीड के लिए बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- लेनोवो के3 नोट:

    यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6752 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। फोन में 5.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    2- लीईको ली 1एस:

    इस फोन में 1.85 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। 5.5 डिस्पले के साथ इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    3- यूरेका प्लस:

    यूरेका प्लस में 1.5 गीगाहर्ट्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। 5.5 इंच के डिसप्ले के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    4- आसुस जेनफोन मैक्स:

    इसमें 5.5 इंच का डिस्पले दिया गया है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।

    5- माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो ए311:

    इस फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटी 6592 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कैनवस नाइट्रो ए311 में 5 इंच का डिस्पले दिया गया है। साथ ही फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।