अब भारत में बिना इंवाइट मिलेगा OnePlus X
भारतीय कंज्यूमर्स 5 फरवरी से बिना इनवाइट OnePlus X खरीद सकते हैं। इसके पहले यह घोषणा तो की गयी थी पर अमेजन इंडिया पर यह फोन इनवाइट के साथ ही दिख उपलब्ध था, पर आज से यह नहीं होगा।
OnePlus ने घोषणा किया है कि भारतीय कंज्यूमर्स 5 फरवरी से बिना इनवाइट OnePlus X खरीद सकते हैं। कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम किसी स्पेशल स्कीम के तहत नहीं उठाया गया है बल्कि यह हमेशा के लिए ऑफर किया गया है। OnePlus X के सभी वैरिएंट्स Onyx Black, Champagne Gold व Ceramic बिना इनवाइट अमेजल इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
OnePlus X के Onyx Black और Champagne Gold वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है जबकि Ceramic 22,999 रुपये में उपलब्ध है।
वैसे हाल ही में OnePlus ने घोषणा की थी कि OnePlus X ग्लोबली बिना इंवाइट सिस्टम के उपलब्ध होगा। किंतु अमेजन इंडिया पर यह फोन अभी तक इंवाइट के साथ ही उपलब्ध था जो कि अब इंवाइट मुफ्त हो गया है। वहीं कंपनी ने कुछ समय पहले अपने स्मार्टफोन OnePlus और OnePlus 2 को भी बिना इंवाइट सिस्टम के भारत में उपलब्ध कराया था।
OnePlus X में 5.0-इंच का फुलच एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जो कि गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लॉलीपॉप ऑक्सीजन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह फोन स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ 2,525MAHकी बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।