अब Amazon के बजाय Snapdeal पर मिलेगा OnePlus One
Amazon India के साथ अपने विशेष गठबंधन को तोड़ते हुए, चीन की कंपनी OnePlus ने अपने OnePlus One स्मार्टफोन को स्नैपडील के जरिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
नई दिल्ली। Amazon India के साथ अपने विशेष गठबंधन को तोड़ते हुए, चीन की कंपनी OnePlus ने अपने OnePlus One स्मार्टफोन को स्नैपडील के जरिए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। OnePlus One 64GB का सैंडस्टोन ब्लैक वैरिएंट अब स्नैपडील पर 21,998 रुपये में उपलब्ध है और खास बात यह है कि यह इनवाइट फ्री है। यह फोन अभी भी Amazon India पर मिल रहा है।
यह खबर चौंकाने वाली नहीं है क्योंकि स्नैपडील और OnePlus ने अपने पार्टनरशिप का इशारा कल Twitter पर दे दिया था। हालांकि, खबर थी कि Amazon के साथ यह विशेष रिश्ता OnePlus 2 के आने से खत्म होगा लेकिन One ने ही कर दिया।
OnePlus One 16GB का सिल्क व्हाइट वैरिएंट अब भी Amazon India पर विशेष बना हुआ है।
OnePlus इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा, ‘ Snapdeal के साथ पार्टनरशिप कर हम खुश हैं। लांच के बाद से अब तक 250,000 से अधिक यूनिट्स बेचे जा चुके हैं, हमें विश्वास है कि हमारे इस कदम से देश में अधिक कस्टमर्स तक OnePlus One डिलीवर किया जा सकेगा।‘
OnePlus One को गत वर्ष अप्रैल माह में लांच किया गया था। यह फोन 5.5-इंच के FullHD डिस्प्ले, Snapdragon 801 processor, 3GB RAM, डुअल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है। एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 3,100 mAh की बैटरी लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।