Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 हजार रुपये कम कीमत में मिल रहा वनप्लस का यह दमदार स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 18 Apr 2016 05:36 PM (IST)

    वनप्लस एक ऐसी कंपनी है जिसने बहुत कम समय में मार्केट में अपनी अच्छी पहचान व जगह बना ली है| अब इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स पर बायबैक और एक्सचेंज प्रोग्राम पेश किया है

    वनप्लस एक ऐसी कंपनी है जिसने बहुत कम समय में मार्केट में अपनी अच्छी पहचान व जगह बना ली है| अब इस कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स पर बायबैक और एक्सचेंज प्रोग्राम पेश किया है। इस स्कीम के तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले वनप्लस 1, वनप्लस 2 और वनप्लस X खरीदने के लिए 16 हजार रुपये तक ही छूट पा सकते हैं। इस ऑफर के लिए वनप्लस ने ReGlobe और Amazon से पार्टनरशिप की है। इस ऑफर के लिए आपको अमेजन पर जाकर पसंद का वनप्लस स्मार्टफोन ऑर्डर करना होगा और वहां से ऑर्डर आईडी नोट कर के मोबाइल परचेज पेज पर 'Mobile Buyback' पर क्लिक करने के बाद I Agree पर क्लिक करना होगा। इससे पेज अपने आप ReGlobe वेबसाइट पर चला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, अब विक्की डोनर बन खूब कमाएं, स्पर्म के बदले होगी पैसों की बरसात

    इस पेज पर आपको अपने पुराने स्मार्टफोन की डीटेल्स भरनी होंगी, जिससे आपको बताया जाएगा कि आपके फोन की कीमत कितनी है। यहां से आपको कॉन्टैक्ट डीटेल्स भी भरनी होंगी ताकि ReGlobe आपको संपर्क करके पुराना स्मार्टफोन पिक कर सके। पिकअप के वक्त आपको ReGlobe की तरफ से कैश मिल जाएगा।