Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 इंच के डिस्प्ले और 8जीबी की रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 5T, जानिए क्या है कीमत

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 12:33 AM (IST)

    वनप्लस 5 यूजर्स के लिए राहत भरी खबर यह है कि वन प्लस 5T को वन प्लस 5 जितनी कीमत में ही लॉन्च किया गया है

    6 इंच के डिस्प्ले और 8जीबी की रैम के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 5T, जानिए क्या है कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान वनप्लस 5T को लॉन्च कर दिया गया। वनप्लस 5T में 6 इंच का फुल एचडी बेजल लैस डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। वनप्लस के इस फोन में टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड एंगल लेंस इस्तेमाल किया है। यूजर्स के लिए राहत की बात यह है कि वन प्लस के इस अपग्रेड वैरिएंट की कीमत वनप्लस 5 जितनी ही रखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पेटे लाऊ ने बताया, “वनप्लस 5 को लेकर यूजर्स ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी थी लेकिन हमें कुछ क्षेत्र ऐसे दिखाई दिए जिस पर काम कर यूजर्स के अनुभव को शानदार बनाए जाने की जरूरत थी। हमें अपने यूजर्स को बेहतर तकनीक उपलब्ध करवाने में मजा आता है और इस बार भी हमने बेहतर करने की कोशिश की है।”

    स्पेसिफिकेशन: OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। डुअल सिम इस फोन में एक फेस अनलॉक का नया फीचर जोड़ा गया है जो कि फिलहाल OnePlus 5 में मौजूद नहीं है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा।

    कैमरा: वहीं अगर कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन यह वनप्लस 5 के मुकाबले काफी बेहतर है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इतना ही नहीं वनप्लस के इस नए मॉडल में डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

    भारत में क्या होगी फोन की कीमत और कब शुरु होगी सेल: 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले OnePlus 5T की भारत में कीमत 32,999 रुपये होगी। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होगी। हालांकि ये दोनों ही वैरिएंट सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की पहली सेल 21 नवंबर को होगी जो कि अमेजन प्राइम मेंबर के लिए ही होगी। वहीं इस फोन की ओपन सेल 28 नवंबर से शुरू होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner