Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 5 ने Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे, परफॉर्मेंस के आधार पर हासिल सबसे बेस्ट स्कोर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 05:10 PM (IST)

    स्कोर्स के आधार पर बताया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाला स्मार्टफोन बन गया है

    OnePlus 5 ने Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे, परफॉर्मेंस के आधार पर हासिल सबसे बेस्ट स्कोर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वनप्लस 5 स्मार्टफोन का टीजर अभी हाल ही में जारी हुआ है। इसी बीच इस फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। One Plus 5 के गीकबेंच स्कोर का एक स्क्रीनशॉट लीक हुआ है। इसके आधार पर सिंगल-कोर में One Plus 5 स्मार्टफोन ने 1963 और मल्टी-कोर में 6687 स्कोर किया है। स्कोर्स के आधार पर बताया जा रहा है कि यह सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाला स्मार्टफोन बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy S8 को छोड़ा पीछे:

    आपको बता दें कि वनप्लस 5 ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 और सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम को स्कोर के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गैलेक्सी एस8 ने सिंगल-कोर में 1929 और मल्टी-कोर में 6084 स्कोर किया। वहीं, एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम को सिंगल-कोर टेस्ट में 1943 और मल्टी-कोर में 5824 स्कोर मिला।

    इससे पहले फोन का टीजर लॉन्च किया गया है। इस टीजर के जरिए फोन की लॉन्चिंग के संकेत मिल रहे हैं। यह टीजर वीबो पर पोस्ट किया गया है। टीजर में लिखा है 'हैलो5, ''हे समर! गिव मी फाइव''। ऐसे में इस फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। खबरों के मुताबिक, यह फोन 2 वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस पर काम कर सकता है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 5.5 इंच क्वाड-एचडी डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल सेंसर के ड्यूल कैमरा से लैस हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    यह कंपनी दे रही 76 रुपये में 1 जीबी इंटरनेट डाटा, जानें कैसे करें एक्टिवेट

    Excitel ब्रॉडबैंड लाया मालामाल ऑफर, 795 रुपये में 100 एमबीपीएस स्पीड में अनलिमिटेड डाटा

    अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट और कैशबैक


     

    comedy show banner
    comedy show banner