Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्सी फॉर श्योर को बंद कर रही है ओला, 700 लोगों की नौकरी पर लटकी तलवार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 03:00 AM (IST)

    ओला अपना टैक्सी फॉर श्योर बिजनेस बंद करने की तैयारी कर रही है। इसे कंपनी ने पिछले साल अधिग्रहण किया था

    ओला अपना टैक्सी फॉर श्योर बिजनेस बंद करने की तैयारी कर रही है। इसे कंपनी ने पिछले साल अधिग्रहण किया था। इसका असर करीब 700 लोगों की नौकरियों पर पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर, ड्राईवर रिलेशन, व्यवसाय विकास इकाइयों और कस्टमर से सीधी जानकारी रखने वाले लोग के विभागों में छटनी होने की उम्मीद है। हालांकि, ओला की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए 20 करोड़ डॉलर में टैक्सी फॉर श्योर का अधिग्रहण किया था जिसके बाद ये कंपनी एप आधारित टैक्सी सर्विस की सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी। आपको बता दें कि उबर और ओला के बीच काफी समय से कड़ी प्रतियोगिता चल रही है और इस अधिग्रहण को इससे संबंधित माना जा रहा था। ये कहा जा रहा था कि ओला ने भारतीय बाजार में उबर को पछाड़ने के लिए टैक्सी फॉर श्योर का अधिग्रहण किया था।

    हालांकि, इस अधिग्रहण का कोई खासा असर देखने को नहीं मिला क्योंकि टैक्सी फॉर श्योर के अधिग्रहण के बाद धीरे-धीरे कंपनी का परिचालन कम हो गया। जिसके बाद उबर काफी तेजी से आगे बढ़ती गई। अब ओला ने प्राइम सर्विस को लांच किया है जिससे वो मार्केट में वापस जगह बना सके।

    वहीं ओला कंपनी का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए किफायती ब्राण्ड टैक्सी फाॅर श्योर को ओला प्लेटफाॅर्म पर ओला माइक्रो के लांच के साथ समेकित किया गया। इसे अपनाए जाने के बाद ओला माइक्रो की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है।

    टीएफएस ने बहुत छोटी सी समय अवधि में ओला माइक्रो की कामयाबी में जबरदस्त योगदान दिया है। ओला माइक्रो आज देश के 90 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और किसी भी मोबाइल प्लेटफाॅर्म पर पहली बार आने वाले कैब उपयोगकर्ताओं की बात करें तो इस दृष्टि से ओला माइक्रो की उपयोगकर्ताओं की संख्या देश में सबसे अधिक है। इसने देश के करोड़ों उपयोगकर्ताओं को परिवहन के सुविधाजनक साधन उपलब्ध कराने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    ओला ऐप पर आने वाले टीएफएस के सभी ड्राइवर साझेदारों और उपभोक्ताओं के साथ यह समेकन अब पूरा हो गया है। पिछले 18 महीनों में इस समेकन के तहत हमने ज़बरदस्त परिचालन दक्षता हासिल की है, जिसके परिणामस्वरूप हम उपभोक्ताओं के साथ-साथ ड्राइवर साझेदारों को भी बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करने में कामयाब रहे हैं। समेकन के दौरान हमने बड़ी संख्या में टीएफएस के कर्मचारियों को हमारे विकास के लिए ओला के साथ जोड़ा है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप प्रभावित कर्मचारियों को कैरियर के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए हम आउटप्लेसमेन्ट सेवाएं एवं अन्य फायदे उपलब्ध करा रहे हैं।

    यह भी पढ़े,

    इस राखी अपनी बहन को गिफ्ट करें 3 जीबी रैम, 16 एमपी कैमरा और सुपरटेंमेंट पैकेज का पावर पैक स्मार्टफोन

    महज 799 में 56000 रुपये का फोन देने का दावा निकला गलत

    फ्री 4जी डाटा ऑफर के साथ जल्द आएगी रिलायंस की सस्ती 4जी वाइ-फाइ हॉटस्पॉट डिवाइस

    comedy show banner
    comedy show banner