Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब ऑनलाइन जान पाएंगे मोबाइल टावर के रेडिएशन का स्तर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 11:40 AM (IST)

    सिन्हा ने कहा कि यह पोर्टल मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगों के बारे में व्याप्त मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का काम करेगा

    अब ऑनलाइन जान पाएंगे मोबाइल टावर के रेडिएशन का स्तर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अब आप पोर्टल के जरिये अपने इलाके में मोबाइल टावर से निकलने वाले विकिरण का पता लगा सकते हैं। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए ‘तरंग संचार’ पोर्टल बनाया है। संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को इसे लॉन्च किया। इस अवसर पर सिन्हा ने कहा कि यह पोर्टल मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगों के बारे में व्याप्त मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक क्लिक में मिलेगी जानकारी:

    यह ग्राहकों को एक माउस के क्लिक पर किसी क्षेत्र में कार्यरत तमाम टावरों के बारे में जानकारी देगा। यह बताएगा कि किसी खास टावर से निकलने वाली तरंगें सरकार की ओर से तय मानकों के अनुरूप हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों ही ग्वालियर के एक 42 वर्षीय मरीज की मांग पर उसके इलाके से मोबाइल टावर हटाने का आदेश दिया था। मरीज का दावा था कि इस टावर से निकलने वाली घातक तरंगों के कारण ही उसे कैंसर हुआ है। कोर्ट के इस आदेश के बाद मोबाइल टावरों से उत्सर्जित होने वाले विकिरण को लेकर जारी बहस नए सिरे से तेज हो गई थी। सरकार का कहना है कि भारतीय मोबाइल टावर सुरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में लॉन्च होने से पहले Oppo F3 की तस्वीरें हुईं लीक, ड्यूल फ्रंट कैमरा हो सकता है खासियत

    John McAfee ने दुनिया को दिखाया प्राइवेसी फोन, किया हैकप्रूफ होने का दावा

    भारत में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या जून तक 42 करोड़ पहुंचने का अनुमान: IAMAI रिपोर्ट