Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया और ब्लैकबेरी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री के लिए निवेश करेंगे 200 करोड़

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 06:00 PM (IST)

    ये दोनों कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को एक बार फिर मार्किट में हिट करना चाहती हैं। यह जानकारी दो वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों ने बताई है

    नोकिया और ब्लैकबेरी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री के लिए निवेश करेंगे 200 करोड़

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में नोकिया और ब्लैकबेरी के नए मालिक बाजार में दोबारा एंट्री लेने की तैयारी में हैं। इसके लिए वो 200-200 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं। ये दोनों कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को एक बार फिर मार्किट में हिट करना चाहती हैं। यह जानकारी दो वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों ने दी है। अगर नोकिया की बात करें तो यह भारत में इस महीने अपने सबसे पॉपुलर फीचर फोन 3310 को नए अवतार में रिलॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी इस मॉडल का इस्तेमाल लिमिटेड सप्लाई के साथ ब्रैंड को लेकर हलचल पैदा करने के लिए रणनीतिक कदम की तरह करना चाहती है। सूत्रों की मानें तो कंपनी भारत में नोकिया 3310 के साथ 3 और स्मार्टफोन्स को लॉन्च करना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ब्लैकबेरी ब्रैंड के लाइसेंस ओनर ऑप्टिमाइज ग्रुप ब्रैंड के चैयरमैन अशोक गुप्ता ने बताया कि कंपनी भारत में अपनी पकड़ फिर से बनाना चाहती है। इसके लिए वो ब्लैकबैरी 4,000 रिटेलर्स के जरिए अपने फोन्स को लॉन्च करेगी। साथ ही यह भी बताया कि कंपनी सबसे पहले 40,000 रुपये से कम कीमत में फोन लॉन्च करेगी। इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। अशोक गुप्ता ने कहा, “हम इस वित्तीय वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये की सेल्स की उम्मीद कर रहे हैं”। '

    अगर भारतीय स्मार्टफोन बाजार की बात की जाए तो यहां 70 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी सैमसंग और चीनी कंपनियों की है। ऐसे में ब्लैकबैरी और नोकिया को अपनी पैठ जमाने के लिए काफी कोशिशें करनी पड़ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें:

    गूगल जल्द जारी करेगा Android O अपडेट, नॉगट बीटा प्रोग्राम होगा खत्म

    मोटो Z2 प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है स्लिम लुक में

    अल्काटेल ने Pixi 4 स्मार्टफोन 6 इंच डिस्प्ले के साथ किया पेश, कीमत 9100 रुपये

    comedy show banner
    comedy show banner