Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारी घाटे से उभरने के लिए BSNL और MTNL का विलय जरुरी: एमटीएनएल

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 11:00 AM (IST)

    पुरवार के मुताबिक, उद्योग का एकीकरण हो रहा है। यह बीएसएनएल और एमटीएनएल का मुद्दा नहीं है। दोनों का विलय वांछित है

    भारी घाटे से उभरने के लिए BSNL और MTNL का विलय जरुरी: एमटीएनएल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों एमटीएनएल और बीएसएनएल का विलय परिचालन में तालमेल के लिए जरूरी है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड यानी एमटीएनएल के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर पीके पुरवार ने कहा कि बेहद प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में अखिल भारतीय स्तर पर मजबूत मौजूदगी के लिए ऐसा विलय जरूरी है। यह बयान ऐसे समय आया है जब बीएसएनएल-एमटीएनएल के विलय को लेकर चर्चा चल रही है। एक संसदीय समिति ने हाल में कहा है कि दूरसंचार विभाग की इस विलय प्रस्ताव को जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखने की योजना है। पुरवार के मुताबिक, उद्योग का एकीकरण हो रहा है। यह बीएसएनएल और एमटीएनएल का मुद्दा नहीं है। दोनों का विलय वांछित है। एमटीएनएल दिल्ली व मुंबई में टेलिकॉम सेवाएं मुहैया कराने वाली सरकारी कंपनी है। यह कंपनी भारी घाटे में चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद समिति ने दिया था सुझाव:

    आपको बता दें कि संसद की एक समिति ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय का सुझाव दिया गया था। संसद की एक स्थाई समिति के मुताबिक, इन कंपनियों की दीर्घकालिक सफलता के लिए विलय एक अच्छा प्रस्ताव हो सकता है। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर इन दोनों कंपनियों का विलय होता है, तो एमटीएनएल खत्म होकर सिर्फ बीएसएनएल रह जाएगी।

    क्या है रिपोर्ट में?

    संसदीय समिति ने सरकार को सुझाव दिया कि वो दोनों कंपनियों के मर्जर के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करें, जिससे इनके मर्जर की संभावनाएं तलाशी जा सकें। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर ये कंपनियों एक दूसरे के साथ विलय कर लेती हैं, तो ये दोनों कंपनियां मार्किट में मौजूद बड़ी कंपनियों के साथ मुकाबला कर पाएंगी। साथ ही इनकी सर्विसेस में भी सुधार हो जाएगा। इसके अलावा यह भी सुझाव दिया गया है कि अगर ये मर्जर न भी करना चाहें, तो टेक्नोलॉजिक एडवांसमेंट और नेटवर्क इम्प्रूवमेंट करने के साथ इन कंपनियों को वन-टाइम फंड मुहैया कराया जाए, जिससे इनकी सर्विसेस में सुधार आ सके।

    यह भी पढ़ें,

    एयरटेल यूजर्स को मिलेगा हर महीने फ्री 10 जीबी डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

    भारी डिस्काउंट पर अमेजन से टैबलेट खरीदने का मौका, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस

    इन बढ़िया लैपटॉप्स की कीमत है 15000 रुपये से भी कम, फ्लिप्कार्ट में डिस्काउंट का साथ उपलब्ध