Mozilla ने फायरफॉक्स ब्राउजर में सभी फ्लैश फाइल्स को किया ब्लॉक
फ्लैश के प्लेटफार्म पर सिक्योरिटी के खतरे को भांपते ही मोजिल्ला ने अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में एडोब फ्लैश के सभी वर्जन को ब्लॉक कर दिया है।
नई दिल्ली। फ्लैश के प्लेटफार्म पर सिक्योरिटी के खतरे को भांपते ही मोजिल्ला ने अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में एडोब फ्लैश के सभी वर्जन को ब्लॉक कर दिया है।
नेक्सटवेब.कॉम के अनुसार फायरफॉक्स सपोर्ट के हेड, मार्क शिमड्ट ने इस बारे में ट्वीटर पर बताया।
जब सिक्योरिटी फर्म हैकिंग टीम के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स का 400 जीबी और प्रोडक्ट सोर्स ऑनलाइन लीक हुआ था, तब तीन बड़े फ्लैश के सिक्योरिटी त्रुटियों को देखा गया। एडोब इस बात से अवगत है और कहा है कि इस हफ्ते एक फिक्स रिलीज होगा।
मोजिल्ला ने कहा है कि फ्लैश तब तक ब्लॉक रहेगा जब तक एडोब कोइ नया वर्जन नहीं रिलीज करता है।
पढ़ें: फ्लैश प्लेयर के जरिए आपका पीसी हो सकता है हैक, जानिए कैसे बचें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।