मोटो के 21 एमपी कैमरा वाले इस फोन पर मिल रहा है 23500 रुपये तक का डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन में क्या आप नया हैंडसेट लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने शानदार मोटो एक्स फोर्स पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है
फेस्टिव सीजन में क्या आप नया हैंडसेट लेने के बारे में सोच रहे हैं? अगर हां, तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने शानदार मोटो एक्स फोर्स पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है। ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले ब्रैंड न्यू मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन पर 23,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद ये फोन महज 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कैसे उठाएं एक्सचेंज ऑफर का लाभ?
इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर जाना होगा। वहां, इस फोन को सर्च करें। इसके बाद आपको एक्सचेंज ऑफर का ऑप्शन दिया गया होगा। आपको अपने मौजूदा स्मार्टफोन का नाम/IMEI नंबर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको ये पता लग जाएगा की आपके फोन की कीमत कितनी है और आपको कितना डिस्काउंट दिया जाएगा।
Moto x force के फीचर्स:
फोटोग्राफी के लिए Moto x force में एलईडी फ्लैश, f/2.0 अपर्चर, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और 4जी एलटीई जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,760 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। ये फोन 2.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर चिपसेट और 3 जीबी रैम से लैस है। एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करने वाला ये फोन 32/64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 34999 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।