Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola G (Gen3) 2जीबी रैम और वॉटरप्रूफ फीचर्स से होगा लैस !

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2015 11:52 AM (IST)

    मोटोरोला के मोटो जी(जेन3) के बारे में भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में 2जीबी रैम होगी और इसे आइपीएक्स7 सर्टिफिकेशन मिला है। इस स्मार्टफोन की कुछ और तस्वीरें एक अन्य रिपोर्ट में भी देखी गई है।

    मोटोरोला के मोटो जी(जेन3) के बारे में भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में 2जीबी रैम होगी और इसे आइपीएक्स7 सर्टिफिकेशन मिला है। इस स्मार्टफोन की कुछ और तस्वीरें एक अन्य रिपोर्ट में भी देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ोबा , जोकि भारतीय इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट है (मोबिपिकर द्वारा), ने लिस्ट किया है कि मोटो जी (जेन 3) देश में पिछले हफ्ते ही आ गया है। इसका मॉडल नंबर मोटोरोला XT1550 है। स्मार्टफोन को चीन और हांगकांग से लाया गया था और प्रत्येक हैंडसेट की घोषित कीमत क्रमशः 8,436 और 15,256 रुपये बताई गई है। संभवत: इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च हो सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि इंपोर्ट/एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ एक घोषित वैल्यू है और असल मार्केट में उपलब्ध कीमत से मेल नहीं खाती।

    ज़ोबा लिस्टिंग के अनुसार मोटो जी (जेन3) में 2जीबी रैम, 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (सस्ते मॉडल के लिए) और 5 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध है। इम्पोर्ट/एक्सपोर्ट साइट के अनुसार इस डिवाइस की जो रैम बताई गई है, वह अन्य रिपोर्ट्स से मेल नहीं खाती, जिनमें इसकी रैम 1 जीबी होने का दावा पेश किया गया था। एक पहले की रिपोर्ट ने दावा किया था कि मोटो जी (जेन3) के 2 वैरिएंट्स लांच होंगे, पहला वैरिएंट 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ 1 जीबी रैम, दूसरा 16 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी रैम होगा।

    मोटोरोला पहले ही अपने 28 जुलाई के इवेंट के लिए इंवाइट्स भेज चुका है। हालिया रिपोर्ट्स से पुष्टि हुई है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया मोटो जी (जेन3) और मोटो एक्स (जेन3) लांच कर सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner