Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Oct 2017 11:05 AM (IST)

    बेहतर रैम और कैमरा क्वालिटी के साथ दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाने हैं

    Hero Image
    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही दो नए हैंडसेट दस्तक देने की तैयारी में हैं। मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन Moto X4 13 नवम्बर को भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन को सबसे पहले IFA 2017 में पेश किया गया था। इसके अलावा कंप्यूटर एक्सेसरीज कंपनी रेजर 1 नवंबर को अपना पहला स्मार्टफोन भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि रेजर कंपनी को फोन निर्माता कंपनी नेक्स्टबिट ने अधिग्रहण किया था जिसके बाद यह कंपनी का पहला लॉन्च है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto X4 के फीचर्स:

    इस फोन में 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्लस का होगा जो f/2.0 अपर्चर और फे डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस होगा। साथ ही दूसरा रियर सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा। इससे 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

    बैटरी और कनेक्टिविटी:

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

    रेजर के नए फोन में ये हो सकते हैं फीचर्स:

    इस फोन की एक तस्वीर भी जारी की गई है जिसमें यह पता चला है कि दिखने में यहफओन नेक्स्टबिट रोबिन की ही तरह है। फोन के बैक साइड रेजर का लोगो लगा होगा। इस फोन की खासियत इसकी गेमिंग क्वालिटी होगी। खबरों के मुताबिक, इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560X1440 होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 और 8 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा।

    यह भी पढ़ें:

    इस दिवाली दोस्तों को दें खास गैजेट्स का तोहफा, ये हैं 4 बेहतर विकल्प

    इस दिवाली खरीदें ये 5 स्मार्टफोन्स, कीमत 16,000 रुपये से भी कम

    20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्ट टीवी