Meizu ने MX5 के लिए निकाला Flyme 5.0 अपडेट 0
Meizu ने अपने Flyme 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन निकाला है। इस साल अगस्त में लांच स्मार्टफोन Flyme 4.5 चलाता है जो कि एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है।
Meizu ने अपने Flyme 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन निकाला है। इस साल अगस्त में लांच स्मार्टफोन Flyme 4.5 चलाता है जो कि एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है।
जिन्हें यह अपडेट अभी तक नहीं मिला है उन्हें धैर्य से काम लेना होगा क्योंकि यह अपडेट बैच में रिलीज किया जा रहा है। हालांकि यह चीन के लिए है, अन्य बाजारों में भी यूजर्स के लिए इसके रिलीज उम्मीद की जा रही है। Meizu फैन पेज पर नये बदलावों को लिस्ट किया गया है जिसके अनुसार नया अपडेट MX5 डेस्कटॉप, नोटिफिकेशंस और भी बहुत कुछ जोड़ा जाएगा।
नया Flyme 5.0.1.1A डेस्कटॉप में नये बदलावों जैसे split screen mode, multitasking, floating notice समेत काफी कुछ ला रहा है।
नये बदलावों में नया म्युजिक लॉकर स्क्रीन भी शामिल है, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन डिस्प्ले हो या नहीं इसे भी सेलेक्ट कर सकते हैं और नया कस्टमर असिस्टेंट के साथ ऑनलाइन चैट सपोर्ट भी है।
आपको इसमें पूरा changelog दिखेगा। जहां तक इस स्मार्टफोन की बात है तो MX5 अच्छा फोन है, अधिकतर टास्क को उचित रूप से पूरा करता है, कम बलोटवेयर के साथ इसमें अच्छा कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।