Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मात्र 330 रुपये में घर बैठे ही बनवाएं डीएल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2016 02:00 PM (IST)

    राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी है।

    जब भी किसी को गाड़ी या बाइक का लाइसेंस बनवाना होता है तो उसे न जाने कितने चक्कर परिवहन कार्यालय के लगाने पड़ते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है, अगर हां, तो अब घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग ने लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके चलते लाइसेंस बनवाने वाले बिचौलियों से छुटकारा मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, कहीं आप भी तो नहीं ले रहे अपने स्मार्टफोन के साथ रिस्क, तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल

    इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को भरना होगा साथ ही पहचान पत्र के तौर पर 2 दस्तावेज और जन्मसंबंधी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। यही नहीं, अब से लाइसेंस आवेदक अपने मुताबिक कंप्यूटराइज्ड टेस्ट की तारीक चुन सकते हैं। इसके लिए टेस्ट की फीस आवेदक को कार्यालय में जाकर जमा करानी होगी। हालांकि, ईबैंकिंग भी जारी की जाने की योजना है जिसके बाद आवोदक ऑनलाइन ही फीस जमा करवा सकेगा। जो तारीख आवेदक चुन रहा है उसी तारीख पर आवेदक का टेस्ट लिया जाएगा, अगर आवेदक टेस्ट पास कर लेता है तो उसे लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में 1 से 6 महीने का समय लगेगा। वहीं, अगर टेस्ट में आवेदक विफल हो जाता है तो उसे 7 दिन के अंदर दोबारा टेस्ट देना होगा।

    अगर बात की जाए लाइसेंस बनाने की कीमत की, तो आपको बता दें कि लर्निंग लाइसेंस 30 रुपये में बनाया जाएगा और स्थाई लाइसेंस 300 रुपये में बनाया जाएगा। जबकि इससे पहले कार्यालयों में 800 से लेकर 1000 रुपये का एक लाइसेंस बनाया जाता था।

    comedy show banner
    comedy show banner