Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई से लेकर अगस्त तक इन स्मार्टफोन्स ने दी मार्किट में दस्तक, कीमत 17000 रुपये से कम

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Sep 2017 01:10 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको जुलाई और अगस्त 2017 में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं

    जुलाई से लेकर अगस्त तक इन स्मार्टफोन्स ने दी मार्किट में दस्तक, कीमत 17000 रुपये से कम

    नई दिल्ली (जेएनएन)। जुलाई से लेकर अगस्त तक कई हैंडसेट्स ने स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दी। बजट हैंडसेट से लेकर हाई-एंड स्मार्टफोन्स तक ग्राहकों के लिए मार्किट में कई विकल्प उपलब्ध हैं। इस पोस्ट में हम आपको जुलाई और अगस्त 2017 में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग से लेकर हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी इनफिनिक्स के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung J7 Nxt:
    कीमत: 11,490 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9 और फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Lenovo k8 Note:
    कीमत: 12,999 रुपये

    इस फोन की खासियत इसका ड्यूल रियर कैमरा है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसका रियर कैमरा ड्यूल-एलईडी सीसीटी फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। वहीं, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

    LG Q6:
    कीमत: 14,990 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Infinix Note 4:
    कीमत: 8,999 रुपये

    इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एटी6753 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4300 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है।

    Xiaomi Mi Max2:
    कीमत: 16999 रुपये

    इसमें 6.44 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। यह पीडीएएफ और 1.2525μm पिक्सल साइज से लैस है। साथ ही इसमें वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    Rcom ने पेश किया ओणम कॉम्बो प्लान, मिल रहा 50 रुपये टॉकटाइम समेत इंटरनेट डाटा

    टीचर्स डे के मौके पर जानें इन टूल्स के बारे में, करेंगे शिक्षकों का काम आसान

    रिलायंस जियो को टक्कर दे रहे एयरटेल के 5 रु से लेकर 399 रु तक के नए प्लान्स, जानें विस्तार से