Move to Jagran APP

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स

क्या है आस्पेक्ट रेशियो और क्यों कंपनियां लेकर आ रहीं हैं 18:9 रेश्यो के स्मार्टफोन, जानें यहां

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 22 Nov 2017 03:26 PM (IST)Updated: Thu, 23 Nov 2017 09:27 AM (IST)
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स
फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आने वाले ये हैं बेस्ट मिड रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन आज के समय सिर्फ बेसिक फीचर्स तक ही सीमित नहीं रहे हैं। अब स्मार्टफोन्स में नए इनोवेशंस किए जा रहे हैं। हालांकि, उनमें से कुछ ही ऐसे फीचर्स होते हैं जो कंपनियों ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए अपनाएं हैं। इन्ही में से एक इनोवेशन फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। वर्ष 2017 की शुरुआत में कुछ मैन्युफैक्चर्स ने 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के अनुसार फुल स्क्रीन डिस्प्ले बनाई। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इस टेक्नोलॉजी के आने के कुछ महीनों बाद ही यह टेक्नोलॉजी बजट सेगमेंट में भी देखने को मिल गई।

loksabha election banner

आईएचएस मार्किट की रिपोर्ट के अनुसार 2017 के अंत तक प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 18:5 वाइड डिस्प्ले को प्राथमिकता देने लगेंगी। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रैंड अलग-अलग अस्पेक्ट रेशियो जैसे 18:9, 18.5:9 और 19:9 में भी कस्टमाइज डिजाइन पेश करेंगी। तब तक के लिए 16:9 अस्पेक्ट रेशियो की सबसे ज्यादा मांग रहेगी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट:

टेक एक्सपर्ट विभा सचदेव के अनुसार, स्क्रीन का रेश्यो बढ़ाने के पीछे का कारण फोन साइज बढ़ाए बिना स्क्रीन साइज बढ़ाना है। स्क्रीन साइज को बढ़ाया जाए तो फोन साइज का बढ़ना लाजमी है। इसके लिए कंपनी ने डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेश्यो बढ़ा दिया। इससे यूजर्स का व्यूविंग अनुभव भी बेहतर होता है। क्योंकि यूजर को फुल स्क्रीन व्यूविंग मिलती है। 18:9 रेश्यो में स्क्रीन की विड्थ और हाइट बदल जाती है। इसे ही आस्पेक्ट रेश्यो भी कहा जाता है। 18:9 रेश्यो डिस्प्ले का यह फायदा भी है की इसमें हाई क्वालिटी रिजोल्यूशन देखने को मिलता है। इससे फोन में मूवी, वीडियो और गेम्स का मजा दोगुना हो जाता है।

पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन्स आए हैं जो 18:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो रहे हैं। नीचे दी गई लिस्ट में ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो 2017 में 18:9 डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए हैं:

LG Q6:

इस फोन में 5.5 इंच का फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है और जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। एलजी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वाइड-एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए तीनों में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-बी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Micromax Canvas Infinity:

इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। मेटल बॉडी से बने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर, 5पी लेंस और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी शॉट फीचर, रियल टाइम बोकेह सेल्फी इफेक्ट और फेस ब्यूटी मोड भी मौजूद है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

Honor 9i:

ऑनर 9i में 5.9-इंच का फुल HD + 2.5 क्वर्ड ग्लास फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है की इसमें चार कैमरे दिए गए हैं। दो कैमरे डिवाइस के आगे और दो पिछले हिस्से में दिए गए हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16MP का रियर कैमरा और फ्रंट 13MP के ड्यूल लेंस मौजूद है। इस डिवाइस के बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सैटअप के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन 2.36 गीगाहर्ट्ज किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है की यह 20 घंटे तक का टॉक-टाइम देगी। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 5.1 पर आधारित है। 

OPPO F5:

इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ एलटीपीएस फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर कलरओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे के लिए एआई क्षमता वाली ब्यूटिफिकेशन तकनीक दी गई है। साथ ही ड्यूल एलईडी फ्लैश और एफ/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। 

Vivo V7:

Vivo V7 एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

वीवो वी7 बनाम ओप्पो एफ5 बनाम गैलेक्सी जे7 प्रो: जानें कौन सा फोन है ज्यादा दमदार

जियोनी M7 पावर बनाम हॉनर 9i: जानें इन स्मार्टफोन्स में से कौन बेहतर

मोटो X4 बनाम ओप्पो F5, किन अन्य स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.