Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG G6 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3300 एमएएच बैटरी होगी खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 10:00 AM (IST)

    खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 51,990 रुपये है। साथ ही यह 29 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध होगा

    LG G6 स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, 13 एमपी कैमरा और 3300 एमएएच बैटरी होगी खासियत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी आज भारत में अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट G6 लॉन्च करेगी। इस फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। एलजी G6 के लिए प्री-बुकिंग्स पहले ही शुरु कर दी गई थी। कंपनी इस फोन पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। इस ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर केवल 30 अप्रैल तक वैध होगा। वहीं, एलजी हैंडसेट के लिए नजदीकी स्टोर पर जाकर प्री-बुकिंग कराई जा सकती है। खबरों की मानें तो इस फोन की कीमत 51,990 रुपये है। साथ ही यह 29 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG G6 के फीचर्स:

    इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। स्टोरेज के आधार पर यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहले वेरिएंट में 32 जीबी और दूसरे वेरिएंट में 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए हैं। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    इन 8 सुपरफास्ट स्मार्टफोन्स में हुई 10000 रुपये तक की कटौती, जानें डिटेल्स

    लेना है दमदार लैपटॉप लेकिन बजट है कम तो हम लाएं हैं आपके लिए ये टॉप 5 ऑप्शन्स, कीमत 8000 रुपये से शुरु

    सैमसंग के इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत है 10000 रुपये से भी कम, इस लिस्ट पर डालें एक नजर