Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेईको लीमॉल दिवाली सेल 18 से 20 अक्टूबर, इन प्रोडेक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 04:00 PM (IST)

    इस फेस्टिव सीजन लगभग हर ई-कॉमर्स कंपनी दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। इसी बीच चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने अपनी अलग-अलग सेल की घोषणाएं कर दी हैं

    इस फेस्टिव सीजन लगभग हर ई-कॉमर्स कंपनी दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। इसी बीच चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने अपनी अलग-अलग सेल की घोषणाएं कर दी हैं। LeEco कंपनी भी फेस्टिव सीजन में दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। जिसमें LeEco के प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। कोई भी कंपनी ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। ये सेल LeEco की आधिकारिक वेबसाइट LeMall पर 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल को LeMall for all-diwali edition नाम दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस-किस प्रोडेक्ट पर मिलेगी छूट?

    1. सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन

    2. सुपर3 टीवी सीरीज

    3. सीडीएलए ईयरफोन

    4. ब्लूटूथ स्पीकर

    5. ब्लूटूथ हेडफोन

    6. अन्य एक्सेसरी

    कंपनी के मुताबिक, पिछले सीजन में हुई सेल को ग्राहकों द्वारा खूब सराहा गया था। पिछली सेल के दौरान एलईईको ली2 स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 1,990 रुपये का सीडीएलए ईयरफोन मुफ्त दिया गया था। तो वहीं, ली मैक्स 2 खरीदने पर सीडीएलए ईयरफोन और करीब 3,787 रुपये के एक्सेसरी मुफ्त दी गई थी। ऐसे में जाहिर है कि कंपनी इस बार भी यूजर्स के लिए कई आकर्षक ऑफर लेकर आएगी। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी अपने सेकेंड जनेरेशन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे सकती है।

    यह भी पढ़े,

    इस फेस्टिव सीजन लेना है नया स्मार्टफोन तो ये हैं 7000 रुपये से 45000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन्स

    बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, होने वाला है बहुत बड़ा बदलाव

    गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर भारत में शुरू